
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वाइफ नताश स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में हार्दिक और नताशा एक दूसरे के साथ काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर कर नताशा ने कैप्शन में लिखा, 'आप मुझे पूरा करते हो.' नताशा के द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर भारतीय क्रिकेटरों ने भी रिएक्ट किया है. खासकर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने तस्वीर पर अपने कमेंट शेयर किए हैं. एक ओर जहां चहल ने कमेंट बॉक्स में 'यू बोथ' लिखा है तो दूसरी ओर केएल राहुल ने 'दिल' की इमोजी तस्वीर पर शेयर की है.
हार्दिक और नताशा की तस्वीर पर फैन्स के काफी सारे लाइक और कमेंट्स मिल रहे हैं. बता दें कि 31 मई 2020 को हार्दिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि वह पिता बनने वाले हैं. जिसके बाद लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी थी. जनवरी 2020 के आगाज के समय ही हार्दिक ने नताशा को दुबई में जाकर प्रपोज किया था जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
इस समय कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बरप रहा है, ऐसे में भारत में किसी भी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट पर रोक लगाई गई है. यहां तक कि आईपीएल (IPL 2020) जैसे टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया गया है. वैसे अब खबर है कि आईपीएल 2020 भारत से बाहर दुबई में खेला जाएगा. आईपीएल 2020 का आगाज सितंबर के आखिरी हफ्ते से हो सकता है तो वहीं नवंबर 2020 के शुरूआती हफ्ते में आईपीएल का फाइनल खेले जाने की उम्मीद है. बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही आईपीएल 2020 (IPL 2020 Schedule) के शेड्यूल का ऐलान करने वाली है.

हार्दिक पंड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के सदस्य हैं. इस समय इंग्लैंड में इटरनेशनल क्रिकेट का आगाज हो गया है. इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज कोरोना वायरल प्रोटोकॉल के तहत बड़ी ही सावधारी के साथ खेली जा रही है. ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल की भी शुरूआत जल्द ही होगी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं