विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2023

नसीम शाह की हवा में लहराती हुई गेंद, बाबर आजम का अद्भूत कैच, बल्लेबाज का ऐसे हुआ काम तमाम, Video

Naseem Shah SL vs PAK 1st Test: 20 साल के नसीम शाह (Naseem Shah) लगातार अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेर रहे हैं. अब श्रीलंका के दौरे पर पाकिस्तान के गेंदबाज ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से लंकन बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं.

नसीम शाह की हवा में लहराती हुई गेंद, बाबर आजम का अद्भूत कैच, बल्लेबाज का ऐसे हुआ काम तमाम, Video
बाबर आजम ने लिया गजब का कैच

Naseem Shah SL vs PAK 1st Test: 20 साल के नसीम शाह (Naseem Shah) लगातार अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेर रहे हैं. अब श्रीलंका के दौरे पर पाकिस्तान के गेंदबाज ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से लंकन बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नसीम ने दिनेश चांडीमल को अपनी शानदार स्विंग वाली गेंद पर चकमा देखकर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam Catch Viral) द्वारा कैच करवा दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, जिस गेंद पर दिनेश स्लिप में कैच आउट हुए वह गेंद शानदार थी. नसीम की गेंद हवा में स्विंग करती दिखी, जिसपर बल्लेबाज चकमा खा गया, गेंद उनके बल्ले से लगकर स्लिप में गई, जहां बाबर ने तेजी दिखाते हुए डाइव मारी और एक शानदार कैच लपक लिया. 

बाबर ने एक मुश्किल कैच लपका जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. बता दें कि मैच में शाहीन अफरीदी ने श्रीलंका के बल्लेबाज निशान मदुष्का को आउट कर अपने टेस्ट करियर का 100वां विकेट हासिल किया था. 

पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों के होश उड़ाकर रख दिए हैं. पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* 'भारी भरकम' गेंदबाज की फिरकी पर नाचे कोहली, चकमा खाकर ऐसे हुए आउट, निराशा से देखते रह गए, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com