नागपुर पुलिस ने वरुण चक्रवर्ती की वायरल तस्वीर शेयर कर लोगों को OTP फ्रॉड को लेकर किया जागरूक
IPL 2020: केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की एक तस्वीर सोशवल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें गेंदबाज छ्क्का खाने के बाद अपनी आंखों को बड़ी कर लेते हौैं और किसी हैरानीवश निहार रहे हैं
- Written by Vishal Kumar
- Updated: October 05, 2020 06:11 PM IST

IPL 2020: केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की एक तस्वीर सोशवल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें गेंदबाज छ्क्का खाने के बाद अपनी आंखों को बड़ी कर लेते हौैं और किसी हैरानीवश निहार रहे हैं. सोशल मीडिया पर वरूण की यह तस्वीर खूब धूम मचा रही. वरूण की यह वायरल तस्वीर का इस्तेमाल नागपुर पुलिस ने लोगों को समझाने के लिए किया है. दरअसल नागपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लोगों को ओटीपी फ्रॉड के खिलाफ जागरुक करने के लिए किया है. तस्वीर शेयर कर ट्विटर पर कैप्शन में 'जब आप अपना ओटीपी किसी झूठे बैंक एंप्लॉय को देंदे, इसके अलावा एक और ट्वीट में लिखा हुआ है, भले ही कोई भी आपको फोन करे और आपसे आपकी निजी जानकारी मांगे तो उन्हें कभी ओटीपी, सीवीवी न दें.'
SRH के लिए बड़ा झटका, चोट की वजह से IPL 2020 से बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार
When you have shared an OTP with a so called "Bank Employee speaking from the Head Office" : pic.twitter.com/28NKdoCrG1
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) October 4, 2020
नागपुर पुलिस के द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर क्रिकेट फैन्स कमेंट कर रहे हैं और वायरल तस्वीर को ऐसे इस्तेमाल करने पर तारीफ भी कर रहे हैं. आईपीएल 2020 के ऑक्शन में वरूण को केकेआर ने 4 करोड़ रूपये में खरीदा है. केकेआऱ में आने से पहले वरूण किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की ओर से खेले थे. पंजाब ने चक्रवर्ती को 8.4 करोड़ रूपये में खरीदा था.
No matter who calls you, never give away your confidential information such as OTP, CVV etc.#CyberSafety#NagpurPolice
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) October 4, 2020
Baki.. Ye tweeter Handel jo bhi chalate hai
— Abhijeet Zade (@AbhijeetZate1) October 4, 2020
Unke liye big salute
2019 आईपीएल में मिस्ट्री गेंदबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे और केवल 1 मैच ही खेल पाए थे. जिसके बाद पंजाब ने उन्हें 2020 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. अबतक आईपीएल में वरूण ने 4 मैच खेलकर 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.