फाफ डुप्लेसिस ने किया खुलासा, उनको और वाइफ को मिली जान से मारने की धमकी

फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने खुलासा किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल (2011 World Cup knockout loss) में हार के दौरान उनके साथ गलतफहमी का शिकार होकर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)  के रन आउट होने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी.

फाफ डुप्लेसिस ने किया खुलासा, उनको और वाइफ को मिली जान से मारने की धमकी

फाफ डुप्लेसी और उनकी वाइफ को मिली थी जान से मारने की धमकी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने खुलासा किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल (2011 World Cup knockout loss) में हार के दौरान उनके साथ गलतफहमी का शिकार होकर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के रन आउट होने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी. मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हार का सामना करना पड़ा था और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. सह मेजबान भारत ने टूर्नामेंट जीता था. ईएसपीएनक्रिकइंफो' ने डुप्लेसिस के हवाले से कहा, ‘‘मैच के बाद मुझे जान से मारने की धमकी मिली। मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली.

एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं होगी वापसी, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने किया ऐलान

सोशल मीडिया पर हमारी धज्जियां उड़ा दी गई. यह काफी निजी हमला हो गया. काफी आपत्तिजनक चीजें कही गई जिन्हें मैं दोहरा नहीं सकता.'' उन्होंने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ी इससे गुजरते हैं और इससे हम अपने आसपास के दायरे को काफी छोटा रखने के लिए बाध्य हो जाते हैं.  यही कारण है कि मैंने अपने शिविर में ही सुरक्षित स्थान तैयार करने के लिए इतनी कड़ी मेहनत की.


बता दें कि साउथ अफ्रीकी क्रिकेट ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम 2 टेस्ट मैच और 5 टी-20 मैच खेलेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में फाफ डुप्लेसी टीम का हिस्सा नहीं हैं. 

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम- डीन एल्गर (कप्तान), टेंबा बावुमा, क्विंटन डीकॉक, सरेल एरवी, ब्यूरॉन हेन्ड्रीक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, मार्को जेनसन, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, प्रेनेलान सुब्रयन, रासी वैन डर दुसां, कायल वेरियेने और लिजाज विलियम्स.

अपने भाई की ही तरह बल्लेबाज पर कहर बनकर टूटते हैं मोहम्मद कैफ, Video देख लोग बोले- 'जूनियर शमी'

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम- टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, जॉर्न फॉर्टुइन, रीजा हेन्ड्रीक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, सिसांदा मगाला, यानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डर दुसां, कायल वेरियेने और लिजाज विलियम्स, एंडिलो फेहलुकवायो और ड्वेन प्रीटोरियस.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com