Coronavirus: जोस बटलर के नक्शेकदम पर बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम, मदद के लिए बल्ला नीलाम करेंगे

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने देश में कोविड-19 (COVID-19) के राहत कार्यों के लिए धनराशि जुटाने के इरादे अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है जिससे उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था.

Coronavirus: जोस बटलर के नक्शेकदम पर बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम, मदद के लिए बल्ला नीलाम करेंगे

बल्ला नीलाम करेंगे बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने देश में कोविड-19 (COVID-19) के राहत कार्यों के लिए धनराशि जुटाने के इरादे अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है जिससे उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. ढाका के दैनिक बंगाली समाचार पत्र ‘प्रोथोम आलो' से मुशफिकुर ने कहा, ‘‘मैं अपने उस बल्ले को नीलाम कर रहा हूं जिससे मैंने दोहरा शतक जड़ा था.''उन्होंने कहा, ‘‘नीलामी आनलाइन होगी, मैं सभी सक्षम लोगों से अपील करता हूं कि वे बल्ले के लिए अधिक से अधिक बोली लगाएं क्योंकि इससे मिलने वाला सारा पैसा गरीबों की मदद में खर्च किया जाएगा,''

बांग्लादेश में दो हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. पिछले हफ्ते स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने साथी खिलाड़ियों से अपील की थी कि वे अपना क्रिकेट से जुड़ा सामान और जर्सी नीलाम करके गरीबों की मदद करें। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler ) ने अपनी विश्व कप फाइनल की जर्सी को नीलाम करके 65 हजार पाउंड जुटाए थे.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत में भी कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 17,265 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 17,265 हो गई