मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| 2 विकेट और 2 रन इस ओवर से आए| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने समझेदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| 30 गेंद 47 रनों की दरकार|

अब्दुल समद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...


14.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! एक ही ओवर में दो विकेट!! एक बार फिर से राहुल चाहर अपनी टीम के लिए मुकाबले को पलटते हुए| एडम मिल्ने का फाइन लेग बाउंड्री पर एक बेहतरीन कैच| फिर से मुंबई मुकाबले को अपनी ओर झुकाने में लग गई है| 2 रन बनाकर अभिषेक भी लौट गए पवेलियन| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर स्वीप किया| गेंद बल्ले के उपरी हिस्से से लगकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ गई जहाँ फील्डर ने अपने दाएं और भागते हुए एक हाथ से कैच को लपक लिया| मुकाबला अब मुंबई की ओर झुकता हुआ| 104/5, लक्ष्य से अभी भी 47 रन दूर|

14.4 ओवर (2 रन) हवा में गेंद!! फाइन लेग की तरफ गई| रोहित शर्मा का भरसक प्रयास लेकिन गेंद से काफी दूर रह गए| किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| दो रन भी मिल गए|

14.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! लेग साइड पर गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

14.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

अब नए बल्लेबाज़ कौन? बेशक अब्दुल समद को ही आना चाहिए, जी नहीं अभिषेक शर्मा आये हैं..

14.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगता हुआ| विराट सिंह 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| राहुल चाहर ने किया अपना पहला शिकार| मुंबई ने अब मैच को अपने पंजे में कर लिया है| ऑफ स्टंप पर पटकी हुई लेग स्पिन गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में खेल बैठे| फील्डर पीछे मौजूद सूर्यकुमार यादव जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 102/4 हैदराबाद, जीत से अभी भी 49 रन दूर| MI vs SRH: Match 9: WICKET! Virat Singh c Suryakumar Yadav b Rahul Chahar 11 (12b, 1x4, 0x6). SRH 102/4 (14.1 Ov). Target: 151; RRR: 8.4

13.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल निकाला|

13.5 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

13.4 ओवर (2 रन) लेग बाई के रूप में आया दो रन, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, कंधेसे लगकर थर्साड मैन पर जहाँ से, दो रन मिल गया|

13.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर कट करते हुए विराट सिंह ने सिंगल लिया|

13.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन की ओर खेलना चाहते थे| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से, एक रन मिला|

13.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑन की ओर पश किया| फील्डर के पास गई गेंद रन नही मिल सका|

12.6 ओवर (1 रन) फाइन लेग की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ| 42 गेंदों पर 55 रनों की दरकार| मुकाबला एक बार फिर से रोमांचक होता हुआ|

12.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

12.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट किया शॉर्ट थर्ड मैन की ओर जहाँ से क्विक सिंगल ले लिया|

12.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ पर गेंद को फ्रंट फुट से पंच कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

12.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देख और ऑफ साइड की ओर पुश किया जहाँ से, रन नही मिल सका|

12.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को गैप में पुश किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

11.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट लेग की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

11.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

विजय शंकर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

11.3 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! शानदार डायरेक्ट हिट हार्दिक द्वारा और सबसे बड़ी विकेट हासिल कर ली| एक और कप्तान रन आउट होकर पवेलियन की राह चलता बना| कमाल की फील्डिंग मुंबई के इस हीरो द्वारा| एक ही विकेट दिखाई दे रही थी जिसपर निशाना लगाना काफी टफ था लेकिन दोस्तों हार्दिक नाम ही उस कलाकार का है जो अपनी कला से सबका मन मोह ले| ऐसा करारा थ्रो मारा कि बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर रह गए| ये है मैच टर्निंग मोमेंट| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर खेलते हुए रन भाग खड़े हुए जहाँ हार्दिक का ये कारनामा देखने को मिला| 91/3 हैदराबाद, लक्ष्य से 60 रन दूर| MI vs SRH: Match 9: WICKET! David Warner run out (Hardik Pandya) 36 (34b, 2x4, 2x6). SRH 90/3 (11.3 Ov). Target: 151; RRR: 7.18

11.2 ओवर (4 रन) चौका!!! विराट सिंह के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को आगे कर पुल करने गए| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद गई सीधे कीपर के सर की ऊपर से थर्ड मैन सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| MI vs SRH: Match 9: Virat Singh hits Kieron Pollard for a 4! SRH 90/2 (11.2 Ov). Target: 151; RRR: 7.04

11.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

10.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया आखिरी गेंद पर सिंगल!! फ्लिक करने गए थे लेकिन पैड्स से लगकर पॉइंट की तरफ गई गेंद| फील्डर बुमराह ने उसे फील्ड करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया लेकिन विकेट से चूक गए क्योंकि बीच में ही वॉर्नर भाग रहे थे| सिंगल मिल गया| 85/2 हैदराबाद|

10.5 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और तेज़ी से भागकर उसे पूरा कर लिया|

10.4 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

10.3 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार टर्न से पूरी तरह से बीट हुए बल्लेबाज़| कसे हुई गेंदबाज़ी|

10.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की तरफ कट करते हुए तेज़ी से सिंगल पूरा कर लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (6 रन) छक्का!! पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाते हुए दबाव सीधा गेंदबाज़ पर डाल दिया| पैरों पर डाली गई गेंद को स्लॉग किया मिड विकेट की तरफ जहाँ से पूरे छह रन मिल गए| MI vs SRH: Match 9: It's a SIX! David Warner hits Rahul Chahar. SRH 80/2 (10.1 Ov). Target: 151; RRR: 7.22

मैच रिपोर्ट