सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: May 17, 2022 10:02 PM IST

4.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| इस बार पैरों की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|
4.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री!! इस बार आगे की गेंद जिसे मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया| टाइमिंग इतनी शानदार कि गेंद दो टप्पों बाद सीमा रेखा के पार कर गई|
4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
4.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर जबतक बॉल को फील्ड करते बल्लेबाजों ने एक रन हासिल कर लिया|
4.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
बोलिंग चेंज? टी नटराजन को थमाई गई बॉल...
3.6 ओवर (1 रन) बढ़िया वापसी भुवि द्वारा पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद| यॉर्कर डाली गेंद जिसे रोहित ने चालाकी के साथ ब्लॉक किया और सिंगल भी भाग लिया| 29/0 मुंबई| एक शानदार शुरुआत|
3.5 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| डीप में फील्डर तैनात था इस वजह से सिंगल ही मिल पाया|
3.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! आगे आकर बॉल को पुल लगाने गए लेकिन नकल बॉल के चलते बीट हो गए ईशान| कोई रन नहीं हुआ|
3.3 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!
3.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
3.1 ओवर (6 रन) फ्लैट सिक्स!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| अटैकिंग मूड से बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित!! लेंथ गेंद पर बड़ी आसानी से फ्रंट फुट पुल लगा दिया| बल्ले से लगने के बाद गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार जाकर गिरी छह रनों के लिए|
2.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 20/0 मुंबई|
2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
2.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प की गेंद को बैकफुट से कवर्स की तरफ पंच कर दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
2.3 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
2.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
2.1 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री ईशान के बल्ले से आती हुई| गेंदबाज़ पर दबाव डालने का बढ़िया तरीका| फाइन लेग की दिशा में खेला गेंद को और फील्डर को बीट करते हुए चौका बटोरा|
1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
1.5 ओवर (6 रन) शॉट!! फ्लैट सिक्स!!! बिलकुल सामने की तरफ| पहला मैक्सिमम इस पारी का आता हुआ| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
1.4 ओवर (0 रन) धीमी गति से आई पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|
1.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं|
1.2 ओवर (1 रन) खेलते ही एक की मांग है और मिल जाएगा| सीधे बल्ले से इस गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला और रन हासिल किया|
1.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने फ्लिक कर दिया स्क्वायर लेग की दिशा में एक रन के लिए|
दूसरे छोर से गेंद लेकर कौन आएगा? भुवि को सौंपी गई गेंद...
0.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|
0.5 ओवर (1 रन) पहला रंरोहित के बल्ले से आता हुआ| पैड्स पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप था वहां पर इस वजह से एक रन मिल गया|
0.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को रोहित ने पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए|
0.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
0.2 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| रन नहीं आ सका|
0.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट कवर्स की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|
0.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! इसी के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
4.6 ओवर (6 रन) छक्का! अरे क्या शॉट जड़ा है रोहित!! ये तो हिट मैन का पसंदीदा शॉट है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को खींचकर स्वीप किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| और हम सब जानते हैं कि जब उनके बीच बल्ले पर लग गई गेंद तो कहाँ सीमा रेखा से पहले रुकने वाली| मिला एक खूबसूरत छक्का| 5 के बाद 45/0 मुंबई|