पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ पहले मुकाबले में कोलकाता ने 10 गेंद पहले ही 3 विकटों से जीत हासिल करते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| तो वहीँ दूसरे दिलचस्प मैच में मुंबई ने पंजाब को 6 गेंद पहले ही 6 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अर्जित किया| आज के लिए बस इतना ही कल फिर आप से होगी मुलाकात बैंगलोर और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जोकि दुबई के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार कीरोन पोलार्ड को दिया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में ही अपना बेहतर प्रदर्शन दिया और हमारी टीम ने आज के मैच को भी जीत लिया| आगे पोलार्ड ने कहा कि जब मैं बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आया तो रन काफ़ी चाहिए थे लेकिन मुझे उम्मीदे था कि अगर मैंने कुछ गेंद पहले खेल लो तो मैच को भी जीत लोग|


मैच जीतने के बाद बात करने आये मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि आज के मैच को हमने जीत लिए| लेकिन उसे भी ज़्यादा मुझे हार्दिक और पोलार्ड के फॉर्म में आने की ख़ुशी है| हमने शुरुआत में जल्दी विकेट गँवा दिया था और स्कोर बोर्ड भी काफ़ी धीरे चल रहा था| लेकिन जिस तरह से अंत में पोलार्ड और हार्दिक ने खेला वो काबिले तारीफ है| जाते-जाते रोहित ने कहा कि अब हमारी कोशिश होगी कि यहाँ से पीछे की ओर नहीं देखे और बस जीत हासिल करते हुए प्ले ऑफ तक पहुँच जाए|

मुकाबला गंवाने के बाद बार करने आये पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हमने शुरुआत में बेहतर गेंदबाज़ी किया था लेकिन अंतिम के 3 ओवर में हमारे गेंदबाज़ रन पिटा गए| आगे राहुल ने कहा कि पोलार्ड और हार्दिक के सामने गेंदबाज़ी करना मुश्किल होता है लेकिन अगर कैच हार्दिक का पहले ही किया गया होता तो शायद मुकाबले का ये नतीजा नहीं होता| जाते-जाते राहुल बोले कि अब हमारी कोशिश रहेगी कि बाकी मैच में जीत हासिल किया जाये|

तब ऐसा लगा कि कहीं मुकाबला फंस न जाए लेकिन डी कॉक ने तिवारी के साथ मिलकर एक बेहतरीन साझेदारी करते हुए पारी को संभाला| फिर जब क्विंटन आउट हुए तो ऐसा लगा कि मुंबई का मध्यक्रम दबाव में आएगा लेकिन तिवारी ने टीम के बेड़े को पार करने का जिम्मा उठाया और सही समय देखते हुए स्कोर बोर्ड पर रन लगाते चले गए ताकि सामने वाले बल्लेबाज़ हार्दिक पर दबाव ना हो| सौरव के आउट होने के बाद पोलार्ड ने मुकाबले को आगे ले जाने की ज़िम्मेदारी ली और हार्दिक के साथ आगे खेलना शुरू कर दिया और फिर अंत में 6 गेंद रहते हुए मुकाबले को सिक्स लगाकर 6 विकटों से जीत लिया| इसी बीच पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे उन्हें रवि बिश्नोई ने 2 अहम विकेट हासिल कर के दिया| वहीँ उनका साथ देते हुए नाथन एलिस और मोहम्मद शमी ने 1-1 अपने नाम किया| कुछ कैच ड्रॉप तो कुछ मौके को गंवाने के कारण पंजाब के हाथ से ये मुकाबला निकाल गया| 

एक बड़ी जीत मुंबई के लिए| मध्यक्रम पिछले कुछ समय से शांत था लेकिन आज जब चला तो क्या खूब अंदाज़ में चला की एक महत्वपूर्ण मुकाबले को अपनी झोली में डाल दिया| दो अंक हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में ऊपर के पायदान पर 10 अंक हासिल करते हुए पहुँच गए हैं| पहले कसी हुई गेंदबाजी और फिर एक बेहतरीन बल्लेबाज़ी प्रदर्शन जिसकी वजह से टीम इस नतीजे तक पहुँच सकी| 135 रन के इस रन चेज़ को हासिल करते हुए मुंबई की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही| 16 के स्कोर पर ही रोहित शर्मा और स्काई के रूप में दो बैक टू बैक विकेट गिर गए|

18.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ मुंबई ने पंजाब को 6 गेंद पहले ही 6 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| ख़राब फील्डिंग देखने को मिली| जो कैच होना चाहिए था उसे हुड्डा ने छक्का में तब्दील कर दिया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में पूरे पॉवर के साथ उड़ाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद दीपक गुड्डा जिन्होंने गेंद को उछाल लगाकर पकड़ना चाहा लेकिन बॉल हाथ को लगाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर गई मिला सिक्स|

18.5 ओवर (4 रन) चौका!! मिसफील्ड करते हुए खिलाड़ी यहाँ पर| 7 गेंदों पर 5 रन चाहिए| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई  गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

18.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी इस बार भी डाली हुई गेंद| जिसको हार्दिक ने कवर्स की ओर खेला, 2 रन मिला|

18.3 ओवर (4 रन) चौका!!! हार्दिक के बल्ले से आई बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को जगह बनाकर थर्ड मैन की दिशा में कट किया| गैप में गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

18.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

18.1 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|

17.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से अम्पायर के ऊपर से खेला, लॉन्ग ऑफ की ओर गई गेंद एक रन मिल गया| मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों पर 16 रन चाहिए|

17.5 ओवर (6 रन) छक्का! स्टैंड एंड डेलिवर!! कमाल लाजवाब पोलार्ड| ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे काफी ताक़त के साथ शॉट लगाया| सामने की तरफ गई गेंद सीधा स्टैंड में और मिला सिक्स|

17.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पोलार्ड के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| फुलटॉस गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

17.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.3 ओवर (1 रन) यॉर्क गेंद को हार्दिक ने कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

17.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| एक और वाइड यॉर्कर लाइन की गेंद, बल्लेबाज़ फिर से बीट हुए|

17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ स्टंप पर डाली गई यॉर्कर लाइन की गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई|

16.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया| मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों पर 29 रन चाहिए|

16.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

16.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

16.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! हार्दिक के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

16.2 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ मुंबई का 100 रन पूरा हुआ| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई  गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

16.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और जोड़ने का फ़ैसला किया| लेकिन गेंद सीधे बदन को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

15.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया| मुंबई को जीत के लिए 24 गेंदों पर 40 रन चाहिए|

15.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

15.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

15.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|

15.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन लिया|

कीरोन पोलार्ड अगले बल्लेबाज़ होंगे...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! मुकाबले में आता हुआ एक नया मोड़!! सौरव तिवारी 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे| नाथन एलिस के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को दूर से ड्राइव करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की ओर गई| केएल राहुल ने अपने आगे की डाईव लगाकर पकड़ा कैच| थर्ड अम्पयार ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि कैच पूरी तरह से हो गया है| 92/4 मुंबई|

मैच रिपोर्ट