
4.5 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े पोलार्ड के द्वारा देखने को मिली!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया और रन लेने भागे| पोलार्ड ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई निकल गई मिड ऑफ की ओर| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| अगर थ्रो यहाँ पर लग जाता तो बल्लेबाज़ को पवेलियन की ओर लौटना पड़ता यहाँ पर|
4.5 ओवर (5 रन) बाउंसर!! वाइड और चौका!! बल्लेबाज़ तो बीट हुए ही साथ ही कीपर भी उसे रोक नहीं पाए और चौका मिल गया|
4.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर वेंकटेश ने मिड ऑन की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
4.3 ओवर (6 रन) छक्का! लैप शॉट वेंकटेश द्वारा| इसी तरह के शॉट्स के लिए जाने जाते हैं और वही दिखाते हुए| ऑफ़ स्टम्प पर जाकर पटकी हुई गेंद को फाइन लेग फील्डर के ऊपर से लैप कर दिया और छह रन हासिल किया| कमाल की बल्लेबाज़ी|
4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! वेंकटेश के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री यहाँ पर!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
4.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद| एक रन मिला|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को ऑफ साइड की तरफ पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
3.4 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेला| शॉर्ट मिड विकेट फील्डर के हाथ में गई बॉल| रन नहीं मिल सका|
3.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर पटकी हुई गेंद पर रहाणे डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
3.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ बुमराह का स्वागत रहाणे ने बाउंड्री लगाकर किया!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डीप पॉइंट की ओर पंच किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के पार, चार रन मिला|
2.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर रहाणे ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| एल रन मिल गया|
बूम बूम बुमराह गेंदबाजी के लिए लाये गए...
2.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
2.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
2.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! वेंकटेश के बल्ले से आता हुआ एक और छक्का!!! ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर वेंकटेश ने मिड विकेट की ओर हवाई शॉट लगाया| बॉल काफी ऊपर गई लेकिन सीधे मैदान पर बाहर छह रनों के लिए|
2.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा कवर्स फील्डर की तरफ गई| रन का मौका नहीं मिल सका|
2.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर रहाणे ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|
2.1 ओवर (0 रन) पुश तो किया फुल लेंथ गेंद को कवर्स की तरफ लेकिन गैप में नहीं मार सके|
1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ ओवर की हुई समाप्ति!! लाजवाब कवर ड्राइव शॉट यहाँ पर अय्यर ने लगाया!!! गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
1.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर टर्न होती गेंद को कवर पॉइंट की दिशा में खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|
1.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|
1.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! वेंकटेश के बल्ले से आता हुआ पहला मैक्सिमम!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
1.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.1 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
दूसरे छोर से गेंद लेकर कौन आएगा? मुरुगन अश्विन आये हैं...
0.6 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
0.5 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े एम अश्विन के द्वारा खेलने को मिली| अपनी टीम के लिए 3 रन यहाँ पर उन्होंने बचाया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेला| शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से फील्डर ने अपने बाँए तरफ डाईव लगाकर गेंद को फील्ड किया| एक रन ही मिल सका|
0.4 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद| रन नहीं मिल सका|
0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
0.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ वेंकटेश अय्यर ने अपना खाता खोला!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर दो रन ले लिया|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला, रन नहीं मिला|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ मुंबई की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर के कन्धों पर होगा| वहीँ मुंबई के लिए पहला ओवर लेकर डैनियल सैम्स तैयार...
(playing 11 ) मुंबई (प्लेइंग इलेवन) - इशान किशन, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, डैनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, राईली मेरेडिथ
(playing 11 ) कोलकाता (प्लेइंग इलेवन) - अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, टिम साउदी, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती
श्रेयस अय्यर ने टॉस हारने के बाद कहा कि अगर मैं पहले बल्लेबाज़ी करने से खुश हूँ| हमने अपनी बल्लेबाज़ी लाइन अप में चेंज किये हैं और बल्लेबाज़ी ज्यादा मज़बूत है| हमारी सोच है कि हम बड़ा स्कोर खड़ा करें ताकि गेंदबाजों को उसे डिफेंड करने के लिए वक़्त और रन दे सकें| हर मुकाबले में आपको एक अलग-अलग टीम से खेलना पड़ना है और सबके खिलाफ अलग-अलग रणनीति तैयार करनी पड़ती है| आज के मुकाबले में हमने पांच बदलाव किये हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने ये बोला कि पहले गेंदबाज़ी करने की कोई ख़ास वजह नहीं है| बस हम अपने युवा खिलाड़ियों को बेहतर करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि ये सीज़न हमारे लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा है| जाते-जाते रोहित शर्मा ने कहा कि हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है| सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं तो उनकी जगह रमनदीप आज का मैच खेल रहे हैं|
टॉस – रोहित शर्मा ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
मैच अपडेट - मुंबई फैन्स के लिए बुरी खबर| सूर्यकुमार यादव चोट के कारण इस प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं...
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका मुकाबला नंबर 56 में हमारे साथ| मुंबई और कोलकाता के बीच मुंबई के मैदान पर आज एक दिलचस्प मैच देखने को मिलेगा| दोनों ही टीमों में बड़े नामों की कोई कमी नहीं है| ऐसे में अब देखने वाली बात ये है कि मैदान पर किसके बल्ले से रन निकलते हैं और कौन फ्लॉप रहता है| साथ ही साथ यह 2 अंक कोलकाता की टीम के लिए काफी अहम होने वाले हैं| कोलकाता जीती तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर चली जायेगी जबकि मुंबई के पास इस सीज़न अब खोने को कुछ बचा नहीं है| हाँ, इस मैच को अपने नाम करते हुए रोहित एंड कंपनी जीत की हैट्रिक ज़रूर लगाना चाहेगी| बल्लेबाज़ी में एक तरफ आंद्रे रसेल होंगे तो दूसरी तरफ हिट मैन रोहित शर्मा| दोनों ही काफ़ी ख़तरनाक बल्लेबाज़ हैं ऐसे में अगर इन दोनों का ही बल्ला आज के मैच में चल पड़ा तो मुंबई के मैदान पर गेंद हवाई यात्रा करती हुई दिखाई देगी| मुंबई के लिए अच्छी बात ये है कि उनके कुछ खिलाड़ी फॉर्म में वापसी करते दिख रहे हैं| सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने अपना पुराना रूप दिखाना शुरू कर दिया है तो दूसरी तरफ टिम डेविड फिनिशर की भूमिका खूब निभा रहे हैं| तो क्रिकेट फैन्स तैयार हो जाइए एक बेहतरीन मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए हमारे साथ|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|