मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

वहीँ उनका साथ देते हुए सुनील नारेन के हाथ 1 विकेट आई| शुरुआती 10 ओवरों में जहाँ मुंबई का स्कोर 80 था तो अंतिम 60 गेंदों पर रोहित की सेना ने मात्र 75 रन ही जोड़ा| कोलकाता के कप्तान ने 12 ओवरों के अंदर ही अपने दोनों बेहतरीन स्पिनर गेंदबाजों का ओवर समाप्त करवाना मॉर्गन को भारी पड़ा| जिसके कारण अंतिम ओवरों में तेज़ गेंदबाजों की अच्छी ख़ासी पिटाई देखने को मिली| लेकिन अब देखना होगा कि कोलकाता के बल्लेबाज़ किस अंदाज़ में बुमराह और ट्रेंट बोल्ट का सामना करते हुए 156 रनों के स्कोर को चेज़ करती है|

टॉस को अपने नाम करने के बाद गेंदबाज़ी करने मैदान पर आई कोलकाता की टीम ने शुरुआत तो उसे अंदाज़ में नहीं किया जिसकी उनके कप्तान को दरकार थी| इसी बीच कप्तान इयोन मॉर्गन ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें सबसे अधिक विकेट निकालकर लौकी फर्गसन और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया|


जिसके बाद बड़ा हिट लगाने का ज़िम्मा क्विंटन डी कॉक (55) ने उठाया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया| लेकिन वो अपनी इस पारी को आगे की तरफ नहीं ले जा सके और प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बन गए| अंत में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते कीरोन पोलार्ड (21) ने क्रुणाल पंड्या (12) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 155 रनों तक पहुँचाया|

मुंबई के सलामी बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों पर शुरुआती ओवरों में हल्ला बोलते हुए रन गति को काफ़ी तेज़ी से आगे की ओर बढ़ाया| जिसका फ़ायदा मध्यकर्म के बल्लेबाजों को प्रदान हुआ| मुंबई ने कोलकाता के सामने रखा 156 रनों का लक्ष्य| पहले विकेट के लिए इयोन मॉर्गन को 10वें का इंतज़ार करना पड़ा| मुंबई के लिए पहला बड़ा झटका रोहित शर्मा (33) के रूप में लगा|

19.6 ओवर (4 रन) बाउंड्री के साथ हुई पारी की समाप्ति| 155 के स्कोर तक पहुंची मुंबई की टीम| इस आखिरी गेंद पर तिवारी द्वारा नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| अब यहाँ से कोलकाता को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य दिया गया है|

19.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद| मिड ऑफ़ की तरफ खेला, एक ही रन से सहमत हुए|

19.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

एडम मिलने बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

19.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दो गेंद दो विकेट!! इस बार क्रुणाल बने फर्गसन का शिकार| छोटी गेंद को पुल लगाने गए लेकिन अधिक उछाल से चकमा खा गये| बल्ले के काफी ऊपर लग गई गेंद| लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में खिल गई| फील्डर ने आगे की तरफ भाग्य हुए कैच को लपका| 149/6 मुंबई|

सौरभ तिवारी अगले बल्लेबाज़...

19.2 ओवर (0 रन) रन आउट!!! सिंगल लेने के फ़िराक में अपना अहम विकेट कीरोन पोलार्ड ने गंवाया| आगे डाली गई गेंद को ऑफ सैअद की ओर खेलकर रन लेने गए| फील्डर ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्युसन ने बॉल पड़कर स्टंप्स को लगाया| अम्पायर ने आउट करार दिया| 149/5 मुंबई|

19.1 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

18.6 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी रसेल द्वारा दूसरी गेंद पर छक्का खाने के बाद| कोई रन नहीं हुआ इस गेंद पर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी, बल्लेबाज़ की पहुँच से दूर, कट लगाने गए लेकिन बीट हुए| 149/4 मुंबई|

18.5 ओवर (1 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को क्रीज़ में रहकर लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन मिल गया|

18.4 ओवर (0 रन) ओहोहो!! वाट अ बॉल!! शानदार यॉर्कर!! पैरों के बीच से निकल गई ये गेंद| पोलार्ड ने उसे लीव कर दिया और गेंद टांगों के बीच से निकलकर कीपर के पास चली गई|

18.3 ओवर (1 रन) इस बार सामने की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

18.2 ओवर (6 रन) छक्का! जिसकी दरकार मुंबई को थी वो आता हुआ| करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

18.1 ओवर (2 रन) गुड लेंथ गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला, फील्डर वहां पर तैनात नहीं थे जिसकी वजह से दो रन मिल गए|

17.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद| 139/4 मुंबई|

17.6 ओवर (1 रन) एक और वाइड!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

17.6 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा

17.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! एक टफ चांस था कीपर कार्तिक के लिए| अपने बाएँ ओर फुल लेंथ डाईव भी लगाई लेकिन ग्लव्स में आकर निकल गई गेंद| फाइन लेग की तरफ गई जहाँ से एक रन मिल गया| पुल मारने गए थे लेकिन बल्लेबाज़ के ग्लव्स से लग गई थी|

17.4 ओवर (1 रन) लेंथ बॉल!! हवा में लॉन्ग ऑन की तरफ मारा लेकिन सीधा फील्डर के हाथों में मार बैठे| आउट नहीं हुए क्योंकि ये एक नो बॉल थी|

17.4 ओवर (3 रन) फुलर लेंथ बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| दो की मांग और आसानी से उसे हासिल कर लिया| ओह!! ये क्या गुनाह कर बैठे, ये तो नो बॉल डाल बैठे|

17.3 ओवर (4 रन) चौका! अनलकी रहे गेंदबाज़| अंदरूनी किनारा लेकर कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद| हार्ड लेंथ बॉल को पुल मारने गए थे लेकिन कम उछाल के कारण अंदरूनी किनारा लग गया|

17.2 ओवर (6 रन) छक्का! बल्ले को काफी जोर से घुमाया और पूरा छह रन पाया| कमाल की सोच के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए पोली| पहले से ही पैर खोलकर खड़े थे जैसे मानो मालूम हो छोटी गेंद आएगी| वही आई और उसपर पुल लगा दिया|

17.1 ओवर (1 रन) शरीर पर रखी गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

16.6 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल पूरा किया|

16.5 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में बॉल को खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

16.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई बॉल को मिड विकेट की ओर पुश करते हुए एक रन अपने खाते में डाला|

16.3 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं हो सका|

क्रुणाल पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

16.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक बड़ा झटका मुंबई को लगता हुआ| पुल मारने गए थे छोटी लेंथ की गेंद को लेकिन मिस टाइम कर गए| हवा में खिल गई गेंद| लॉन्ग ऑन फील्डर रसेल काफी तेज़ी के साथ आगे की तरफ आये और डाईव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपक लिया| गेंदबाज़ की अधिक गति से चकमा खा गए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| 119/4 मुंबई|

16.1 ओवर (0 रन) सटीक यॉर्कर!! बल्लेबाज़ पूरी तरह से चकमा खा गए|

15.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

15.5 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|

15.4 ओवर (4 रन) चौका!! मिस फील्ड यहाँ पर लेग साइड फील्डर से देखने को मिली| पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक किया मिड विकेट की ओर गई गेंद| खिलाड़ी गेंद को पकड़ने भागे और अपने बाँए साइड ड्राइव भी लगाया| लेकिन गेंद हाथ को लगकर सीधे बाउंड्री रू को जा लगी, मिला चार रन|

15.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

15.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने अपने पास ही रोका| गेंदबाज़ ने बॉल को भागकर फील्ड किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

मैच रिपोर्ट