कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

4.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर बल्लेबाज़ ने हासिल कर लिया|


4.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

4.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|

4.2 ओवर (0 रन) लैप शॉट खेलने का प्रयास| गेंद ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली गई| बल्लेबाज़ के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को जा लगी|

4.1 ओवर (1 रन) रोहित को पेस पसंद है| पैड्स पर थी ये गेंद जिसे बड़े आसानी से लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

3.6 ओवर (0 रन) ओहो!!! रिवर्स स्वीप एक बार फिर से खेला गया लेकिन गैप नहीं मिल सका| बॉल सीधे पॉइंट फील्डर के हाथ में गई, रन नहीं हो सका|

3.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप शॉट खेला, पॉइंट की ओर गई बॉल, रन नहीं मिला|

3.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला|

3.2 ओवर (4 रन) चौका! बैक टू बैक बाउंड्री!! इस बार रोहित ने गेंद को बड़े आराम से स्वीप कर दिया स्क्वायर लेग की तरफ| संपर्क बढ़िया हुआ और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई| इसी के साथ रोहित ने कोलकाता के खिलाफ 1000 रन पूरे किये|

3.1 ओवर (4 रन) बाउंड्री!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

2.6 ओवर (4 रन) चौका! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| ऑफ स्पिन गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया और रिवर्स स्वीप किया पॉइंट की तरफ हवा में गई गेंद| फील्डर उसे पकड़ने के लिए गए लेकिन गेंद गई सीधे बाउंड्री के बाहर, चार रनों के लिए|

2.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

2.3 ओवर (4 रन) चौका!! रोहित के बल्ले से आती हुई दूसरी बाउंड्री| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को रोहित ने लेग साइड की ओर गैप में खेला| फील्डर गेंद को पकड़ने के लिए भागे लेकिन बॉल तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

2.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को लेग साइड की ओर पुश करते हुए तेज़ी से एक रन पूरा किया|

2.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| संभलकर स्पिनरों को खेलते हुए बल्लेबाज़| आराम आराम से एक एक रन से फिलहाल स्कोर बोर्ड को आगे बढाते हुए| लेकिन घबराइये नहीं, बल्लेबाज़ी का बम कभी भी फट सकता है और बड़े शॉट्स आने लगेंगे|

1.5 ओवर (1 रन) एक और फ्लिक शॉट, एक और सिंगल!! बड़े आराम से गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक कर दिया और सिंगल हासिल किया|

1.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

1.3 ओवर (1 रन) इस बार बड़े आराम से रोहित ने लेग साइड पर गेंद को खेला, गैप मिला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

1.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई टर्न होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला, यहाँ भी गैप नहीं मिला|

1.1 ओवर (0 रन) टर्न के साथ गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, कोई रन नहीं|

दूसरे छोर से गेंद लेकर वरुण चक्रवर्ती तैयार...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पहले ओवर से आये 5 रन| कवर ड्राइव किया लेकिन सीधा मिड ऑफ़ फील्डर की ओर ज़रा सा दायें बाएँ होती तो चौका मिल जाता|

0.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन!! अंदर आई जिसे रोहित ने लेग साइड पर टक किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को रोहित ने ड्राइव किया कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

0.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया, गेंदबाज़ ने ख़ुद भागकर गेंद को पकड़ा|

0.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

0.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! नितीश राणा आये और बाउंड्री के साथ स्वागत हुआ उनका| शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ कोलकाता की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के कन्धो पर होगा| जबकि कोलकाता के लिए पहला ओवर लेकर नितीश राणा तैयार...

(playing 11 ) कोलकाता प्लेइंग-XI-  शुबमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, लौकी फर्गसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

(playing 11 ) मुंबई प्लेइंग-XI- रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, सौरव तिवारी, क्रुणाल पंड्या, एडम मिलने, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि मैं काफी अच्छा फील कर रहा हूँ| टीम में बदलाव पर कहा कि अनमोल की जगह मैं आया हूँ| बस उसके अलावा कोई बदलाव नहीं है| आगे कहा कि हमें कुछ बेसिक्स पर ध्यान देना होगा जो कोई बड़ी चीज़ नहीं है| हमें कुछ अच्छे एरिया में समझ बूझकर खेलना होगा| ये भी बताया कि टी20 में हर एक दिन नया होता है और आपको उसमें ढलकर खेलना होता है|

टॉस जीतकर बात करने आए कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| इस मैदान पर ये पहला मुकाबला खेला जा रहा है और बाउंड्री भी काफ़ी शॉट है जिसको देखते हुए हमने चेज़ करने का सोचा है| टीम में बदलाव के बारे में मॉर्गन ने कहा कि हम अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर आएगे|

टॉस –  मॉर्गन ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, कोलकाता ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट - आज के मुकाबले की पिच के बारे बात करने आये डैनी मॉरिसन और मैथ्यू हेडेन जिन्होंने ने अपनी बात की शुरुआत में ये कहा कि अबू धाबी हमेशा की तरह गर्म है। हवा अच्छी तरह से आ रही है। हेडेन ने कहा कि यह एक नई सतह है जो तेज गेंदबाजों का स्वर्ग है| ये भी बताया कि यह धीमी टेनिस गेंद की तरह की उछाल के साथ आएगी और थोड़ी घांस भी है। आम तौर पर स्पिन पर स्कोर करना बहुत कठिन होता है और वे 40 प्रतिशत विकेट लेते हैं| जाते-जाते डैनी ने अंत में कहा कि आज बल्लेबाजों के लिए कठिन समय हो सकता है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेयिंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

हेलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर 34 में जहाँ चौथे पायदान की मुंबई और छठवें पायदान पर विराजमान कोलकाता के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है| दोनों ही टीमों के लिए के लिए प्ले ऑफ्स का रास्ता अभी भी खुला हुआ है लेकिन उसके लिए इन्हें मुकाबला जीतने की ज़रुरत होगी| रोहित शर्मा, पोलार्ड, ईशान किशन, स्काई, आंद्रे रेसल, इयोन मॉर्गन जैसे बल्लेबाज़ हैं जो बड़े हिट्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं| वहीँ गेंदबाजी में बोल्ट, बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारें जैसे नाम शामिल हैं| एक बात तो पक्का है दोस्तों कि आज बल्ले और गेंद के बीच घमासान होने वाला है|

रोहित शर्मा क्या आज खेलेंगे? जी हाँ बिलकुल खेलेंगे और आज उनका खेलना बनता भी है| टीम को सिर्फ उनकी बल्लेबाज़ी की ही नहीं बल्कि कप्तानी की भी काफी ज़रुरत है| ऐसा नहीं कि पोलार्ड में वो काबिलियत नहीं है लेकिन हिट मैन की बात ही कुछ और है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इन द मुंबई, ऑल ओवर इंडिया, वी आर द बॉस!!! क्यों मज़ा आया ना मेरा गाना सुनकर!! क्या करूँ जब सामने हो मुंबई का मुकाबला और दिल गार्डेन गार्डेन न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता| एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि हार के जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं लेकिन ये वो टीम है जो एक हार के बाद कड़ाकेदार वापसी करती है और फिर चैंपियन बन जाती है?