दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| गुड लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल पाया|

4.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| स्टीव स्मिथ ने भागकर गेंद को पकड़ा, बल्लेबाजों को एक ही रन मिला|


4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

4.3 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

4.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहले से ही मन बना लिया था ऐसा शॉट लगाने का यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को क्विंटन डी कॉक ने लैप शॉट खेला| फील्डर फाइन लेग की ओर मौजूद नहीं| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| महज़ दो रन इस ओवर से आये| चिप किया मिड ऑफ़ की ओर, फील्डर के काफी आगे गिरी गेंद जहाँ से रन भागने का मौका बन गया| 4 के बाद 23/1 मुंबई|

3.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल| लेग साइड पर मोड़ना चाहा गेंद को लेकिन बीट हुए और शरीर पर खा बैठे|

3.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

3.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बैकफुट से कवर्स पर पंच कर दिया| सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|

3.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पेर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

3.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

2.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नहीं हुआ| 3 ओवर के बाद 21/1 मुंबई|

2.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

2.4 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाज़ द्वारा, सूर्यकुमार यादव के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

2.3 ओवर (0 रन) शॉर्ट फाइन लेग की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

2.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

2.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ एक सफ़ल ओवर की हुई समाप्ति| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 7 रन बनाकर रोहित लौट गए| थर्ड मैन पर रबाडा द्वारा पकड़ा गया कैच| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी छोटी लेंथ की गेंद जिसे रोहित बाहर से ही खीचकर पुल मारने चले गए| अतिरिक्त उछाल के कारण ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं ये गेंद और टॉप एज लेकर थर्ड मैन फील्डर की तरफ हवा में चली गई| रबाडा ने पकड़ा एक आसान सा कैच| अब डी कॉक को एक छोर से एंकर रोल निभाने की ज़रुरत| 8/1 मुंबई|

1.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| रोहित उसे डिफेंड करने गए लेकिन शरीर पर जा लगी बॉल|

1.4 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा

1.3 ओवर (0 रन) एक और आक्रामक गेंद| बाउंसर से रोहित को चौंकाया| पुल मारने गए लेकिन काफी दूर थी गेंद जिस वजह से छोड़ दिया|

1.2 ओवर (0 रन) इस बार अंदर लाइ गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन फील्डर वहां मौजूद| कोई रन नहीं|

1.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ पुश तो किया रोहित ने लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

दूसरे छोर से क्या स्पिन लगाई जायेगी? जी नहीं, आवेश खान को लाया गया है..

0.6 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका| पहले ओवर के बाद 7 बिना किसी नुकसान के मुंबई|

0.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को लेग साइड की ओर हवा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक टप्पा खाकर पृथ्वी शॉ के हाथ में गई, एक रन मिला|

0.4 ओवर (2 रन) विकेट लाइन की गेंद को रोहित ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल किया|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

0.1 ओवर (4 रन) चौका!! शुरुआत बाउंड्री के साथ!! मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर अपना खाता चौका लगाकर खोला| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ दिल्ली की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के कन्धो पर होगा| जबकि दिल्ली के लिए पहला ओवर लेकर एनरिक नोकिया तैयार...

(playing 11 ) दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नोकिया

(playing 11 ) मुंबई (प्लेइंग-XI) - रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, सौरव तिवारी, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि मैं यहाँ पर दो अलग-अलग सोच में था कि क्या करना है| लेकिन अब साफ़ हो गया है| अब हमें बढ़िया बल्लेबाज़ी करते हुए यहाँ पर पार स्कोर तक पहुंचना है| हमें पता है कि हम टेबल में कहाँ पर खड़े हैं और अब अधिक सोचने पर नहीं बल्कि हर एक मुकाबले पर ध्यान और फोकस दे रहे हैं| टीम में बदलाव पर रोहित ने कहा कि जयंत यादव आये हैं राहुल के स्थान पर|

टॉस जीतकर बात करने आए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| हमने लास्ट टाइम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ा स्कोर बोर्ड पर नहीं किया था जिसको देखते हुए हमने आज के मैच में चेज़ करने का सोचा हैं| टीम में बदलाव के बारे में रिषभ पंत ने कहा कि टीम में एक बदलाव किया है ललित यादव की जगह आज के मुकाबले में पृथ्वी शॉ खेल रहे हैं|

टॉस – रिषभ पन्त ने कहा टेल्स और टेल्स ही आया, दिल्ली ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोट – पिच को देखते हुए दीप दास गुप्ता ने कहा कि आज की इस पिच पर घांस नहीं है जिसके कारण बल्लेबाजों को यहाँ पर खेलने में मज़ा आएगा| इस पर काफ़ी रन बनते हुए नज़र आयेंगे| आगे दीप दास गुप्ता ने कहा कि हमारे दाँए ओर बाँए दोनों साइड की बाउंड्री बड़ी है जबकि सामने और पीछे की सीमा रेखा थोड़ी करीब है ऐसे में इस मैच पर 160 से 180 के बीच में रन बोर्ड पर लग सकते हैं| मेरे ख्याल से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना सही होगा|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

रोहित, पोलार्ड हार्दिक, आज ये दिखा सकते हैं अपना असली रंग, इनमें से किसी एक का भी बल्ला चला तो दिल्ली के गेंदबाजों की खैर नहीं| जबकि पन्त भी दो अंक हासिल करते हुए अब नम्बर एक का स्थान ढूँढने की कोशिश कर सकते हैं| बुमराह और बोल्ट इनसे धवन और अय्यर का जब सामना होगा तब क्रिकेट का असली मज़ा सामने आएगा| तो मैं तो तैयार हूँ इस महा संग्राम के लिए, क्या आप हैं तैयार?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के  उस महामुकाबले में जिसका आप सबको बेसब्री से इंतज़ार था| आज का मुकाबला नम्बर 46  मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाना है जहाँ दाव पर लगे होंगे दो महत्वपूर्ण अंक| पंजाब के जीतते ही दिल्ली प्ले ऑफ्स में क्वालीफाई कर चुकी है और अब बारी है मुंबई की| रोहित शर्मा जानते हैं कि अब यहाँ से सभी मुकाबले डू और डाई वाले हैं और ये हम जानते हैं कि इस तरह के मुकाबलों में मुंबई कितनी खतरनाक हो जाती है|