
MI Probable Playing 11: इंडिया का त्योहार... बहुत ही करीब है. जी हां आईपीएल 2024 (IPL 2024) का इंतज़ार भारतीय फैंस को बहुत ही बेसब्री से है और इसमें हाल में हुए आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2024) के बाद से तस्वीरें तो बदली ही हैं, लेकिन साथ साथ रोमांच भी बढ़ गया है, लेकिन ऑक्शन से ठीक पहले जो खबर आई उसने जोरदार झटका दिया मुंबई इंडियंस के फैंस को और उसके बाद फैंस कि नाराज़गी भी देखने को मिली. मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा अब टीम की कमान संभालते हुए नज़र नहीं आएंगे क्योंकि मुंबई ने ट्रेड विंडो के जरिये हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Replace Rohit Sharma as MI Captain) को अपने खेमे में शामिल कर उन्हें मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दे दी.
हार्दिक पंड्या कि कप्तानी का अंदाज़ हमने गुजरात टाइटंस के रूप में उनकी कप्तानी में देखा हैं लेकिन फैंस इस बात से नाराज हैं कि आखिर रोहित शर्मा अभी टीम के साथ हैं तो उन्हें कप्तानी से क्यों हटाया गया, अगर बात मुंबई इंडियंस के भविष्य के लिए कप्तान तैयार करने कि रणनीति थी तो हार्दिक को टीम में शामिल करते लेकिन कप्तानी रोहित कि ही रेहनी चाहिए थी और रोहित जब पूरी तरह से टीम से अलग होते यानि कि आईपीएल को अलविदा कह देते तब ये जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को देनी चाहिए थी, लेकिन अब फैसला हो चुका है और हार्दिक के कंधे पर अब दोहरी जिम्मेदारी भी होगी क्योंकि हार्दिक के लिए टीम भी बदल चुकी है और कप्तानी कि चुनौतियां भी.
आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस के खेमे में एक ऐसा नाम जुड़ा हैं जिसकी गेंद विकेट पर लगे तो विकेट भी टूट जाये, जी हां हम बात कर रहे हैं श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ नुवान थुसारा को 4.80 करोड़ खर्च (Nuwan Thushara IPL Auction Buy by MI) कर अपनी टीम में शामिल कर लिया. नुवान की गेंदबाज़ी की चर्चा उनके श्रीलंका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और मुंबई इंडिया के मौजूदा गेंदबाज़ी कोच लसिथ मलिंगा (Nuwan Thushara Action Like Lasith Malinga) के जैसा ही गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर की जाती है. ऐसे में मुंबई इंडियंस इस गेंदबाज़ को अपने प्लेइंग 11 में जरूर शामिल करना चाहेगी
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya MI Captain) कि कप्तानी में अब मुंबई इंडियंस रोहित कि कप्तानी की तुलना में कितनी अलग दिख सकती है ये तो टूर्नामेंट के दौरान ही पता चलेगा लेकिन आइये उससे पहले जानते हैं की आखिर हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 कैसी दिख सकती है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11:
1. रोहित शर्मा
2. ईशान किशन (विकेटकीपर)
3. तिलक वर्मा
4. सूर्यकुमार यादव
5. हार्दिक पंड्या (कप्तान)
6. मोहम्मद नबी/रोमारियो शेफर्ड
7. टिम डेविड
8. गेराल्ड कोएत्ज़ी/नुवान तुषारा
9. पीयूष चावला
10.जसप्रीत बुमराह
11. दिलशान मदुशंका
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 स्क्वाड
रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला,आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड (एलएसजी से), हार्दिक पंड्या (सी) गेराल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा
1. रोहित शर्मा
2. ईशान किशन (विकेटकीपर)
3. तिलक वर्मा
4. सूर्यकुमार यादव
5. हार्दिक पंड्या (कप्तान)
6. मोहम्मद नबी/रोमारियो शेफर्ड
7. टिम डेविड
8. गेराल्ड कोएत्ज़ी/नुवान तुषारा
9. पीयूष चावला
10.जसप्रीत बुमरा
11. दिलशान मदुशंका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं