
Muhammad Rizwan Bowled In The Nets: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. आगामी सीरीज के लिए पाकिस्तान के वनडे और टी20 कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सभी खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.
बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए नजर आए रिजवान
वायरल हो रहे वीडियो में एक दिलचस्प चीज नजर आ रही है. कप्तान मोहम्मद रिजवान यहां बल्लेबाजी या विकेटकीपिंग के बजाय गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात जो है, वह यह है कि यहां वह नसीम शाह के अंदाज में हूबहू मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
Muhammad Rizwan bowling in the nets.pic.twitter.com/WNzfvRuRE9
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) March 19, 2025
29 मार्च से शुरू हो रहा है पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज का आगाज 29 मार्च 2025 से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला नेपियर में खेला जाएगा. उसके बाद दूसरे वनडे के तहत दोनों टीमें हैमिल्टन में आमने-सामने होंगी. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफयान मोकीम और तैयब ताहिर.
यह भी पढ़ें- 14730 रन और 712 विकेट चटकाने वाले बांग्लादेशी स्टार को मिला 'क्लीन चिट', जानें किसी चीज की हुई थी शिकायत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं