विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2023

IPL 2023: भड़के MS धोनी, LSG के खिलाफ मैच में गेंदबाजों को 'नो बॉल' करने पर दे दी कप्तानी छोड़ने की वॉर्निंग

MS Dhoni's Massive Warning: सीएसके को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपनी पहली जीत लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के खिलाफ मिली.आईपीएल 2023 के छठे मैच में सीएसके (CSK vs LSG)  ने लखनऊ को 12 रनों से हरा दिया.

IPL 2023: भड़के MS धोनी, LSG के खिलाफ मैच में गेंदबाजों को 'नो बॉल' करने पर दे दी कप्तानी छोड़ने की वॉर्निंग
धोनी ने दी वॉर्निंग

MS Dhoni's Massive Warning: सीएसके को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपनी पहली जीत लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के खिलाफ मिली.आईपीएल 2023 के छठे मैच में सीएसके (CSK vs LSG)  ने लखनऊ को 12 रनों से हरा दिया. मैच में मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, मैच के दौरान सीएसके के इम्पैक्ट प्लेयर तुषार पांडे ने अपनी गेंदबाजी के दौरान काफी नो बॉल और वाइड गेंदें फेंकी. मैच में सीएसके के गेंदबाजों ने कुल मिलकर 13 वाइड और 3 नो बॉल की थी.  ऐसे में मैच के बाद जब धोनी से नो बॉल और वाइड गेंद करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपने ही खिलाड़ियों को वॉर्निंग दे दी. दरअसल, धोनी अपने तेज गेंदबाजों को परफॉर्मेंस से ज्यादा खुश नहीं थे. 

माही ने कहा कि, 'हमें अपनी तेज गेंदबाजी में सुधार करनी होगी. हमें कंडीशन के हिसाब से गेंदबाजी करने की जरूरत है. हमें उस ओर ध्यान नहीं देना है कि विरोधी गेंदबाज क्या कर रहे हैं. इसके अलावा माही ने नो बॉल को लेकर भी अपनी बात रखी औऱ हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'एक और बात हमारे गेंदबाजों को नो बॉल और एक्स्ट्रा वाइड नहीं फेंकनी चाहिए, या फिर उन्हें नए कप्तान के नेतृत्व में खेलना होगा. यह मेरी दूसरी वॉर्निंग है और फिर मैं चला जाउंगा.'

इसके अलावा सीएसके के कप्तान धोनी पिच को लेकर भी नाखुश थे. उन्होंने कहा, 'यह एक शानदार खेल था, हाई स्कोरिंग वाला मैच हमेशा से रोमांचक होता है.  हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा, हमें वह संदेह था.. यह एक उच्च स्कोर वाला खेल था. कुल मिलाकर मुझे लगता है कि यहां एक अच्छा गेम हुआ है.'  कप्तान धोनी ने आगे ये भी कहा कि, 'हमने पहले सोचा था कि पिच धीमा होगा. यह एक ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे. हमें देखना होगा कि घर में अगले छह मैचों में यह कैसा खेलता है लेकिन उम्मीद है कि हम यहां स्कोर कर सकते हैं. '

बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मैच में धोनी ने 3 गेंद खेली और 2 छक्के लगाकर फैन्स का दिल जीत लिया था. अपने 12 रनों की पारी के दौरान धोनी ने आईपीएल में 5000 रन भी पूरे कर लिए. वो ऐसा करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* MS Dhoni ने बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 2 आसमानी छक्के लगाकर किया कमाल
* रोहित शर्मा बने IPL इतिहास के ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज़

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: