
CPL 2021 के 15वें मैच में सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) ने धमाका कर दिया है. फाफ ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (Kitts and Nevis Patriots) के मैच में शतक ठोक दिया है. अपनी शतकीय पारी में फाफ ने 13 चौके और 5 छक्के जमाए हैं. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 120 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 60 गेंद का सामना किया. फाफ ने केवल 51 गेंद पर शतक जमाया. इससे पहले उन्होंने केवल 25 गेंद पर ही अर्धशतक जमाकर अपने इराके स्पष्ट कर दिए थे. टी-20 क्रिकेट में फाफ का यह दूसरा शतक है. सीपीएल में सेंट लूसिया किंग्स की ओर से शतक जमाने वाले डुप्लेसी दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. डुप्लेसी से पहले सेंट लूसिया किंग्स के लिए शतक सीपीएल में साल 2018 में पोलार्ड ने जमाया था.
51 balls Hundred for Faf du plessis. He scored 100* runs from 51 balls including 11 Fours and 4 Sixes against St Kitts and Nevis in the CPL. What an innings played by Faf du plessis. Well played, Faf. #CPL21 pic.twitter.com/D77UikZN3i
— Sanjay (@Iamsanjayvg) September 4, 2021
फाफ के द्वारा बनाया गया 120 रन की नाबाद पारी सीपीएल में विदेशी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले ग्लेन फिलिप्स ने साल 2018 में सेंट किट्स एंड पैट्रियट्रस के खिलाफ जमैका की ओर से खेलते हुए 103 रन की पारी खेली थी.
Comeback of the Super king..????????#WhistlePodu | @faf1307 | #CPL21 pic.twitter.com/decZnYKus2
— CSK Fans Army™ (@CSKFansArmy) September 4, 2021
डुप्लेसी और रोस्टन चेस ने मिलकर धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 2 विकेट पर 224 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. रोस्टन ने 31 गेंद पर 64 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
Faf du Plessis masterclass! scores the first Ton of this year's CPL from 51 balls!#Faf #Duplessis #CPL21 #CPL2021 #CPLT20 #SaintLuciaKings pic.twitter.com/aqhuniR0pS
— Extra Pace (@Extra_Pace) September 4, 2021
- - ये भी पढ़ें - -
* Rohit Sharma ने मोईन अली की गेंद पर छक्का जमाकर पूरा किया शतक, Wife रितिका ने ऐसे किया रिएक्ट-
* Video: रोहित शर्मा ने मारा शतक, उधर Virat Kohli टीम की बालकनी में खुशी से झूम उठे
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खुशखबरी
फाफ के शतक से सीएसके का खेमा काफी खुश होगा. आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है. दूसरे फेज में पहला मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच ही खेली जाएगी. ऐसे में आईपीएल से पहले सीपीएल में फाफ ने तूफानी पारी खेलकर सीएसके फैन्स को भी झूमने का मौका दिया है.
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं