विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2023

रांची में धोनी के घर डिनर करने पहुंचे रैना, तस्वीर वायरल, साक्षी के एक्सप्रेशन ने लूटी महफिल

MS Dhoni wife Expression viral: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के लिए रैना रांची पहुंचे हैं. वहीं, रैना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है.

रांची में धोनी के घर डिनर करने पहुंचे रैना, तस्वीर वायरल, साक्षी के एक्सप्रेशन ने लूटी महफिल
सुरेश रैना, धोनी और साक्षी की तस्वीर वायरल

MS Dhoni with Suresh Raina: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) खेलने के लिए सुरेश रैना (Suresh Raina) रांची पहुंचे थे. वहीं, रांची में रैना अपने सबसे प्यारे दोस्त धोनी (MS Dhoni) के घर भी गए और वहां माही के घर जाकर डिनर भी किया. सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है और साथ ही पोस्ट शेयर कर लिखा, "डिनर के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद माही और साक्षी." रैना द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, तस्वीर में साक्षी (MS Dhoni Wife Sakshi) के एक्सप्रेशन की भी फैन्स बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स इस तस्वीर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट  में सुरेश रैना अरबनाइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से खेल रहे हैं. 

वर्ल्ड  कप फाइनल देखने नहीं गए थे धोनी

अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच को देखने के लिए धोनी नहीं गए थे. बता दें कि फाइनल मैच के दौरान कई भारतीय पूर्व स्टेडियम में मौजू द थे. धोनी के अलावा कपिल देव भी अहमदाबाद नहीं गए थे. इस पर कपिल देव ने रिएक्ट किया था और कहा था कि उनके फाइनल मैच के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की खूब आलोचना हुई थी. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2024 T20 World Cup खेलना चाहिए या नहीं? वसीम अकरम के जवाब ने मचाई हलचल

फाइनल में भारत हार गया

वर्ल्डकप फाइनल में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 240 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार 137 रन बनाए और मैच को पूरा तरह से पलट दिया था. ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. छठी बार भारतीय टीम विश्व का खिताब जीतने में सफल रही थी. वहीं, भारत तीसरी बार विश्व विजेता बनने से चूक गया था. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: