विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2023

'मेरी कोई संपत्ति नहीं छीनी है..', धोनी के साथ अनबन की खबरों को लेकर हरभजन सिंह की दो टूक

MS Dhoni vs Harbhajan Singh: साल 2011 के वर्ल्ड कप में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में शानदार परफॉर्मेंस किया और भारत को विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई. 2011 के वर्ल्ड कप में हरभजन सिंह ने 9 मैच खेलते हुए 9 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की थी. भज्जी का भी परफॉर्मेंस शानदार रहा था.

'मेरी कोई संपत्ति नहीं छीनी है..', धोनी के साथ अनबन की खबरों को लेकर हरभजन सिंह की दो टूक
धोनी को लेकर बोले हरभजन सिंह

MS Dhoni vs Harbhajan Singh: साल 2011 के वर्ल्ड कप में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में शानदार परफॉर्मेंस किया और भारत को विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई. 2011 के वर्ल्ड कप में हरभजन सिंह ने 9 मैच खेलते हुए 9 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की थी. भज्जी का भी परफॉर्मेंस शानदार रहा था. लेकिन 2011 के वर्ल्ड कप के बाद से अचानक भज्जी टीम इंडिया से बाहर हो गए और फिर बहुत कम मौके पर टीम में वापसी कर पाए. इस तरह से हरभजन सिंह का टीम से बाहर होने पर लोगों ने कई तरह की बातें बनाई.

कई बार यह बात सामने आई कि भज्जी के करियर को जल्द खत्म करने में धोनी का हाथ रहा. धोनी और भज्जी के बीच अनबन होने के कारण ही भारतीय स्पिनर को टीम से बाहर होना पड़ा  था. बता दें कि दिसंबर 2021 में भज्जी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब धोनी के मुद्दे पर हरभजन ने खुलकर अपनी बात रखी है. 

स्पोर्ट्स यारी के साथ बात करते हुए हरभजन सिंह ने इस बारे में बात की और कहा कि उनका और धोनी के साथ किसी भी तरह का अनबन नहीं रहा  था. अपनी बात रखते हुए भज्जी ने कहा कि, 'क्यों मेरी और धोनी के बीच अमबन होगी. हमने साथ में काफी क्रिकेट खेली है, वह मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं. वह अभी भी मेरे अच्छे दोस्त हैं. वह अपने लाइफ में बीजी हो गए और मैं भी बीजी हो गया. हमारे बीच ज्यादा बात नहीं होती लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हमारे बीच कुछ ठीक नहीं है.'

वैसे, भज्जी ने मजाक में अनबन की अफवाहों पर कहा कि,  'उन्होंने मेरी संपत्ति नहीं ली है (हंसते हुए)..लेकिन हां, मुझे उनकी कुछ संपत्तियों में दिलचस्पी है, खासकर उनके फार्महाउस में..' इतना कहने के बाद भज्जी जोर से हंसने लग जाते हैं. दूसरी ओर एमएस धोनी (Dhoni) ने 2020 में अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया था. लेकिन वो लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. 31 मार्च से आईपीएल का अगला सीजन शुरू होने वाला है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* आखिरी गेंद पर PSL चैंपियन बना लाहौर कलंदर्स , शाहीन अफरीदी की टीम ने जमकर मनाया जश्न
* 'शेर बूढ़ा नहीं हुआ है..' रॉकेट के स्पीड से जा रही थी गेंद, मोहम्मद कैफ हवा उड़े, एक हाथ से लिया हैरतअंगेज कैच, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com