विज्ञापन
This Article is From May 23, 2020

धोनी ने लिया चौंकाने वाला फैसला और रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच की तस्वीर बदल दी, लेफ्टी बैट्समैन का खुलासा

विराट की इस शतकीय पारी में एक और बेहतरीन पारी छिप कर रह गई. और वह थी सुरेश रैना की 56 गेंदों पर 74 रन की पारी, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे.

धोनी ने लिया चौंकाने वाला फैसला और रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच की तस्वीर बदल दी, लेफ्टी बैट्समैन का खुलासा
सुऱेश रैना

साल 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अगर भारत की जीत के अलावा आप कुछ और याद करोगे, तो विराट कोहली के 107 रन के अलावा और कुछ शायद ही आपको याद आए,  लेकिन विराट की इस शतकीय पारी में एक और बेहतरीन पारी छिप कर रह गई. और वह थी सुरेश रैना (Suresh Raina) की 56 गेंदों पर 74 रन की पारी, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे. पांच साल बाद रैना ने इस पारी को याद करते हुए कहा कि इस पारी का पूरा श्रेय एमएस धोनी को जाता है. 

कारण यह है कि इस विश्व कप में भारत के अधिकृत नंबर चार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे थे. इस वर्ल्ड कप में रैना नंबर पांच पर खेल रहे थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ धोनी ने रैना को प्रोन्नत करत हुए नंबर चार पर बैटिंग करने भेजा और इसके बाद तो रैना ने एक यादगार पारी खेल डाली. रैना ने खुलासा करत हुए कहा कि जब विराट और धवन सहजता से बल्लेबाजी कर रहे थे, तो एमएस धोनी मेरे पास आए और पैड करने को कहा.

रैना ने कहा कि धोनी के फैसलो पर मैंने कभी सवाल नहीं किया. मुझे याद है कि इस मैच क दौरान मैं सैंडविच खा रहा था. अचानक से ही बीस ओवर बाद एमएस ने मुझे पैड करने को कहा और मैंने पैड कर लिए. विराट बहुत ही शानदार बैटिंग कर रहे थे और जमकर खेल रहे शिखर धवन अचानक रन आउट हो गए, तो मैं बैटिंग करने के लिए गया. मैंने कुछ शॉट खेले और 70-80 रन बनाए. बता दें कि रैना तब बैटिंग के लिए आए, जब भारत का स्कोर 29.5 ओवरों में 3 विकेट पर 162 रन था. इसके बाद उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी की और विराट के साथ 110 रन की साझेदारी निभाई. 

रैना ने कहा कि मैंने मैच के बाद धोनी से नंबर चार पर मुझे भेजने के बारे में  पूछा, इस पर एमएस ने कहा कि उन्होंने सोचा कि तुम उस समय लेग स्पिनर के खिलाफ अच्छा खेलोगे, जो उस समय बढ़िया गेंदबाजी कर रहे था. धोनी ने मेरी बैटिंग की भी तारीफ की. 

VIDEO:  काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

धोनी की इस रणनीति ने यह असर छोड़ा कि पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह को कोई व िकेट नहीं मिला. रैना ने खासतौर पर यासिर शाह को मार लगाई और यासिर ने 8 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 60 रन दिए. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: