
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) हमेशा से धोनी (MS Dhoni) की आलोचना करते रहते हैं. योगराज सिंह (Yograj Singh) का मानना है कि युवी का करियर जल्द समाप्त हुआ उसके पीछे धोनी (Dhoni) एक बड़ी वजह रहे. अब युवराज (Yuvraj Singh) ने धोनी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है. युवी ने न्यूज18 के साथ इंटरव्यू में एम एस धोनी को लेकर खुलासा किया है. युवी ने कहा कि 2019 वर्ल्डकप में उनका सिलेक्शन नहीं होगा, इसकी सूचना धोनी ने पहले ही दे दी थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वह धोनी थी जिन्होंने मुझे असली चेहरा दिखाया और कहा था कि 2019 वर्ल्डकप (2019 World Cup) के लिए बन रही योजनाओं में वह शामिल नहीं है. युवराज सिंह ने कहा कि धोनी ने मुझे मेरे भविष्य को लेकर अवगत कराया, उन्होंने मुझे सामने से आकर इसकी जानकारी दी. जब आपके साथ कोई ईमानदारी से पेश आता है तो यह आपको काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस देता है कि कम से कम कोई है जो मेरे से सच बाते कर रहा है.
"It was Dhoni who showed me the correct picture about the 2019 World Cup that selectors are not looking at U, he showed me the real picture. He gave me clarity. He did as much as he could.”
— PHD ON CRICKET (@PradipMsd7) August 4, 2020
- Yuvraj Singh (In his recent interview)
युवी ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि उन्हें धोनी से कोई शिकायत नहीं है. 2011 वर्ल्डकप में उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया. उस दौरान वह मुझे हमेशा कहता था कि आप मेरे सबसे अहम खिलाड़ी हो. युवी ने आगे ये भी कहा कि जब वो कैंसर से लड़कर वापस आए तो खेल बदल चुका था, टीम भी बदल चुकी थी. 2015 वर्ल्डकप में मौका नहीं मिला लेकिन इसके मुझे कोई अफसोस नहीं है. युवी ने अपने इंटरव्यू में कप्तान की जिम्मेदारी पर भी बात की और कहा कि, बतौर कप्तान आप हर बात को स्पष्ट नहीं कर सकते हैं. कप्तान के तौर पर आपको टीम के लिए सोचना होता है.
Yuvraj Singh to News18 said that when he made his comeback, Virat Kohli supported him. Had he didn't back him, his comeback wasn't possible. MS Dhoni also showed a clear picture to him about the 2019WC that selectors aren't looking for him.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2020
युवराज सिंह ने अपने इंटरव्यू में विराट कोहली (Virat Kohli) की भी काफी तारीफ की और कहा कि विराट ने उनका काफी सपोर्ट किया था. यदि कोहली उन्हें सपोर्ट नहीं करते तो शायद मेरी वापसी नहीं हो सकती थी. बता दें कि युवी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में वापसी की थी और पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में शानदार 53 रन भी बनाए थे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार के बाद फिर युवी को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं