विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2020

PM नरेंद्र मोदी ने धोनी के रिटायरमेंट पर लिखा खत, क्रिकेटर ने ऐसे किया रिएक्ट

PM Narendra Modi On Dhoni: भारत के पीएम PM नरेंद्र मोदी ने धोनी (MS Dhoni) के रिटारयरमेंट पर भावुक पत्र लिखा है, मोदी जी ने धोनी के करियर को सलाम किया और अपने पत्र में ये भी कहा कि आप जिस तरह से छोटे से शहर से निकल कर भारत के पहचान बने उसे देखकर भारत के युवा को हिम्मत मिलेगी

PM नरेंद्र मोदी ने धोनी के रिटायरमेंट पर लिखा खत, क्रिकेटर ने ऐसे किया रिएक्ट
पीएम मोदी के लिखे पत्र पर धोनी ने दिया ऐसा रिएक्शन

PM Narendra Modi On Dhoni: भारत के पीएम PM नरेंद्र मोदी ने धोनी (MS Dhoni) के रिटारयरमेंट पर भावुक पत्र लिखा है, मोदी जी ने धोनी के करियर को सलाम किया और अपने पत्र में ये भी कहा कि आप जिस तरह से छोटे से शहर से निकल कर भारत के पहचान बने उसे देखकर भारत के युवा को हिम्मत मिलेगी., पीएम ने धोनी की हर एक उपलब्धियों को खत के माध्यम से शेयर किया है. भारत के पीएम का खत पाकर धोनी काफी खुश हैं. धोनी ने सोशल मीडिया पर धोनी के खत को शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है. धोनी ने खत को लेकर लिखा कि,‘एक कलाकार, सैनिक या खिलाड़ी प्रशंसा ही चाहता है । वह यही चाहता है कि उसकी मेहनत और बलिदान को पहचान और प्रशंसा मिले. आपकी प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी.

बता दें कि धोनी के नाम लिखे पत्र में पीएम ने उनके कैप्टन कूल होने पर भी कई बातें शेयर की है. प्रधानमंत्री ने लंबे पत्र में धोनी के शांतचित्त रवैये की भी तारीफ की. उन्होंने कहा ,‘‘ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी हेयरस्टाइल क्या है । आपका शांत रवैया हार और जीत में समान रहा जो हर युवा के लिये काफी अहम है.

धोनी अपने कैरियर में अलग अलग हेयरकट के लिये भी विख्यात रहे हैं. शुरूआती दौर में उनके लंबे बाल हुआ करते थे जिसकी एक समय पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी तारीफ की थी. उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों और विकेटकीपरों में शामिल करते हुए मोदी ने कहा ,‘‘ कठिन परिस्थितियों में आप भरोसेमंद साबित हुए और मैच को जीत तक ले जाने की आपकी शैली लोगों की यादों में पीढियों तक रहेगी , खासकर 2011 विश्व कप फाइनल. 

उन्होंने लिखा ,‘‘ एक छोटे शहर के साधारण परिवार से आने के बाद आप राष्ट्रीय स्तर पर चमके और अपना नाम रोशन करने के साथ भारत को गौरवान्वित किया जो सबसे महत्वपूर्ण है.  प्रधानमंत्री ने कहा कि धोनी की कामयाबी और व्यवहार करोड़ों युवाओं को ताकत और प्रेरणा देता है जो उनकी तरह बड़े स्कूलों या कॉलेजों में नहीं पढे या बड़े परिवारों से नहीं है लेकिन उनमें इतनी प्रतिभा है कि उच्चतम स्तर पर अलग पहचान बना सकें. मोदी ने उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना भी दी

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: