
MS Dhoni Fans IPL: चन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराने के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और विरोधी टीम को लगातार दबाव में रखा. अजिंक्य रहाणे (29 गेंद में नाबाद 71, पांच छक्के, छह चौके) और शिवम दुबे (21 गेंद में 50 रन, दो चौके, पांच छक्के) के बीच तीसरे विकेट की सिर्फ 32 गेंद में 85 रन की साझेदारी से सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 235 रन बनाए जो ईडन गार्डन्स पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (56) ने भी अर्धशतक जड़ा. इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम जेसन रॉय (26 गेंद में 61 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और रिंकू सिंह (33 गेंद में नाबाद 53, तीन चौके, चार छक्के) के अर्धशतकों के बावजूद आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी. सुपरकिंग्स की ओर से ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा ने 32 जबकि तुषार देशपांडे ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.
"I will just say thanks for the support, they came in big numbers. They are trying to give me a farewell, so thanks a lot to the crowd"
— DHONIsm™ ❤️ (@DHONIism) April 23, 2023
- MS DHONI 🥺💛@MSDhoni #MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/G9CabBewsr
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हां, तेज गेंदबाज और स्पिनर अपना काम अच्छी तरह कर रहे हैं। हमने हमेशा विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा और अगर आप उनके बल्लेबाजी क्रम को देखें, तो उनके पास निचले क्रम में बड़े हिटर हैं और हम उनका सम्मान करते हैं.' इसके अलावा बेन स्टोक्स और दीपक चाहर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल होने के संदर्भ में धोनी ने कहा, 'मैं इसे सरल रखता हूं, जो भी चोटिल हो, वह कुछ नहीं कर सकता.मैं देखता हूं कि कौन बेहतर तरीके से तैयार दिखता है और मैं देखता हूं कि कौन मौका पा सकता है और उसे प्रेरित कर सकता है. मुझे आशा है कि यह जारी रहेगा - चोटें नहीं बल्कि प्रदर्शन (हंसते हुए)'
फैन्स को लेकर क्या बोले धोनी
हर एक सीजन आईपीएल शुरू होता है, प्रशंसकों और विशेषज्ञों इस बात को लेकर बातें करने लग जाते हैं कि क्या यह आईपीएल धोनी का आखिरी होगा. कुछ दिनों पहले माही ने यह स्वीकार किया था कि यह 'उनके करियर का अंतिम दौर' है, धोनी ने केकेआर के खिलाफ मैच के बाद ईडन गॉर्डन में आए सीएसके के फैन्स को लेकर बात की और कहा, 'मैं सिर्फ समर्थन के लिए धन्यवाद कहूंगा, वे बड़ी संख्या में आए.. इनमें से ज्यादातर लोग अगली बार केकेआर की जर्सी में आएंगे.. वे मुझे विदाई देने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए सभी बहुत-बहुत धन्यवाद.'
MS Dhoni for everyone.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 23, 2023
He is taking a picture with the ground staffs of Eden. pic.twitter.com/zuGpCVeYue
वहीं, दूसरी ओर नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा से स्वीकार किया कि अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के कारण इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं था. राणा ने कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमने पावरप्ले में काफी कम रन बनाए और पावर प्ले में इतने कम रन बनाने के बाद इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होता. अजिंक्य (रहाणे) ने एक बार फिर शानदार पारी खेली.'
राणा ने कहा कि उनकी टीम अपनी गलतियां से सबक नहीं ले रही है और लगातार गलतियां दोहरा रही है. उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम अपनी गलतियां से सीख नहीं रही है। हम इतने बड़े टूर्नामेंट में इतनी बड़ी टीमों के खिलाफ लगाता गलतियों को दोहरा रहे हैं जो परेशानी का सबब है. हम टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर रहे हैं. यह पचा पाना मुश्किल है कि इस पिच पर 235 रन बन गए'
--- ये भी पढ़ें ---
* Sachin Tendulkar Birthday: 'ये शतक नहीं था आसां', क्यों इस खिलाड़ी के अब तक कर्ज़दार हैं मास्टर- ब्लास्टर?
* KKR vs CSK: तूफानी रहाणे ने कप्तान धोनी को दी मात, क्या माही रिटायर होने से पहले तोड़ पाएंगे यह रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं