
MS Dhoni vs AB de Villiers greatest finisher: विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा फिनिशर कौन है. इस सवाल पर पाकिस्तानी के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान के बेटे आजम खान (Azam Khan) ने जवाब दिया है. बता दें कि विश्व क्रिकेट में एबी डिविलियर्स और धोनी (MS Dhoni vs AB de Villiers) ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने अपने खेल से वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान किया है. दोनों बल्लेबाज अपने-अपने टीम के लिए फिनिशर का किरदार निभाया करते थे. ऐसे में अब पाकिस्तान के आजम खान ने डिविलियर्स और धोनी में से बेहतरीन फिनिशर को लेकर अपनी राय रखी है. आजम खान ने डिविलियर्स और धोनी में से एम एस धोनी को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा फिनिशर माना है.
MS Dhoni is an inspiration for cricketers across the globe.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 28, 2024
- The GOAT 🐐pic.twitter.com/uuOiIZMiJG
आजम खान ने धोनी को लेकर बात की और कहा कि, धोनी हमारे लिए प्रेरणादायक क्रिकेटर रहे हैं. उनकी कप्तानी और गेम फिनिश करने की जो कला है वह दूसरों से यकीनन बेहतर है. इसके अलावा आजम खान ने . अब्दुल रज्जाक और जोस बटलर में से बेस्ट फिनिशर का भी चुनाव किया यऔर रज्जाक को बटलर से बेहतर माना है. वहीं, मैक्सवेल और अब्दुल रज्जाक में बेस्ट फिनिशर ग्लेन मैक्सवेल को आजम खान ने माना है. बता दें कि मैक्सवेल ने साल 2023 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाने का कमाल किया था और टीम को जीत दिलाई थी.
इसके अलावा जब आजम खान से कोहली और मैक्सवेल में से चुनना को कहा गया था पूर्व पाक विकेटकीपर के बेटे ने मैक्सवेल को कोहली से बेहकर फिनिशर बताया है. आजम खान के इस चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. फैन्स इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: BCCI Annual Contract: "मुझे इसमें कोई संदेह नहीं..." रवि शास्त्री ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर लेकर दिया ये रिएक्शन
यह भी पढ़ें: "BCCI Central Contract: इन 5 खिलाड़ियों की भी हुई अनुबंध से छुट्टी, इस खिलाड़ी को न लेना थोड़ा हैरानी भरा
वहीं, मैक्सवेल और आंद्रे रसेल को लेकर आजम खान से सवाल किया गया तो पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आंद्रे रसेल को मैक्सवेल से बेहतर फिनिशर करार दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं