सचिन तेंदुलकर ने अपनी वर्ल्ड कप इलेवन में दी पांच भारतीयों को जगह, लेकिन...

सचिन तेंदुलकर ने अपनी वर्ल्ड कप इलेवन में दी पांच भारतीयों को जगह, लेकिन...

वर्ल्डकप में धीमी रनगति को लेकर सचिन की थी धोनी की आलोचना

खास बातें

  • टूर्नामेंट में सचिन ने की थी धोनी की आलोचना
  • कीवी ऑलराउंडर केन विलियमसन को बनाया गया कप्तान
  • रोहित और जॉनी बेयरस्टो को बतौर ओपनर चुना
नई दिल्ली:

भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल में समाप्त हुए वर्ल्डकप-2019 (World Cup 2019) के अपने सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ी चुने, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम नहीं है. तेंदुलकर ने अपनी टीम की कप्तानी न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (Kane Williamson) को सौंपी है. उनकी टीम में पांच भारतीय खिलाड़ी शामिल किया गया. इनमें ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma), कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं, लेकिन इनमें विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी शामिल नहीं हैं. सचिन की टीम में रोहित और जॉनी बेयरस्टो दो सलामी बल्लेबाज होंगे जबकि तीसरे नंबर पर विलियम्सन बल्लेबाजी करने आएंगे. भारतीय कप्तान कोहली चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं और उनके बाद बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल-हन, बेन स्टोक्स, पांड्या और जडेजा का नंबर है. तेंदुलकर ने मिशेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर और बुमराह को अपने तीन तेज गेंदबाजों के रूप में चुना है. 

ICC की वनडे टीम में विराट कोहली को जगह नहीं, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह चुने गए

इससे पहले आईसीसी ने भी वर्ल्डकप के अपने 11 खिलाड़ियों को चुना था जिसमें भारत से केवल दो खिलाड़ियों रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई थी. 


टूर्नामेंट के बाद बोले कीवी कप्तान केन विलियमसन, फाइनल कोई नहीं हारा, लेकिन खिताब तो....

तेंदुलकर की टीम: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), विराट कोहली, शाकिब अल-हसन, हार्दिक पांड्या, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, मिशेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंग्लिश टीम प्रसन्न मुद्रा में