विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2020

MS Dhoni ने खरीदा ट्रैक्‍टर तो आनंद महिंद्रा ने दिया ऐसा रिएक्शन, बोले- मुझे पता था..ट्वीट हुआ वायरल

धोनी (MS Dhoni) ने 8 लाख रूपये में महिंद्रा स्‍वराज ट्रैक्‍टर खरीदा. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई. धोनी खुद ही ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए थे

MS Dhoni ने खरीदा ट्रैक्‍टर तो आनंद महिंद्रा ने दिया ऐसा रिएक्शन, बोले- मुझे पता था..ट्वीट हुआ वायरल
MS Dhoni ने खरीदा टैक्टर तो अब आनंद महिंद्रा ने दिया ऐसा रिएक्शन

कुछ दिन पहले ही धोनी (MS Dhoni) ने 8 लाख रूपये में महिंद्रा स्‍वराज ट्रैक्‍टर खरीदा. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई. धोनी खुद ही ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए थे. सोशल मीडिया पर धोनी का ट्रैक्टर चलाते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ था. अब खुद म (Anand Mahindra) ने धोनी के ट्रैक्टर खरीदने की बात कर अपना रिएक्शन ट्विटर के माध्यम से साझा किया है, उनके द्वारा किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो गया. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट करके लिखा, मुझे हमेशा से लगता था कि धोनी ऐसे इंसान हैं जो सही फैसला करते हैं. उस व्यक्ति के पास सही निर्णय लेने क्षमता है. बता दें कि धोनी ने महिन्‍द्रा स्वराज 963 एफई ट्रैक्टर खरीदा है. खबरों की माने तो एमएस जल्द ही ऑर्गेनिक खेती शुरू करने वाले हैं, इसी सोच के तहत उन्होंने यह ट्रैक्टर खरीदा है.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी के पास एक से बढ़कर एक कार और बाइक है, ऐसे में अब ट्रैक्टर खरीदकर धोनी ने हर किस्म की गाड़ी को अपना बना लिया है. बता दें कि आईपीएल (IPL) के स्थगित होने से इस समय धोनी अपने होमडाउन रांची में हैं. अपने फार्महाउ में माही परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं. धोनी की वाइफ साक्षी समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए धोनी की तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं जिससे फैन्स को उनकी झलक मिल सके.

भारतीय टीम के लिए धोनी ने 2011 का वर्ल्डकप जीतकर फैन्स को ऐसी खुशी दी है जिसे चाह कर भी कोई नहीं भूल सकता है. सभी फैन्स को उम्मीद थी कि टी-20 वर्ल्डकप में धोनी एक बार फिर से भारतीय टीम में चुने जाएंगे लेकिन आईपीएल के स्थगित होने से उनकी वापसी की उम्मीद भी अब धूमिल पड़ती नजर आ रही है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: