
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने केवल 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया गया है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था. बता दें कि सुशांत ने एम एस धोनी (MS Dhoni) की बायोपिक में क्रिकेट का किरदार निभाया था और उसे अमर कर दिया था. MS Dhoni Biopic के प्रोड्यूसर और धोनी के दोस्त मैनेजर अरुण पांडे ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. अरुण पांडे ने ट्वीट में लिखा है कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि तुम अब इस दुनिया में नहीं हो. वापस आना मुमकिन है तो आ जाओ, आपके जाने की खबर सुनकर मैं खामोश हो गया हूं, परिवार वालों के इस संकट की घड़ी में सहन करने की भगवान शक्ति दे. बता दें कि अरुण पांडे ना सिर्फ धोनी पर बनी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं बल्कि धोनी के मैनेजर भी हैं.
This is shocking and unbelievable.. RIP Sushant .. “Return if Possible” this news have left me speechless.. god give his family a lot of strength! pic.twitter.com/LP0NqFBdxf
— Arun Pandey (@ArunPandey99) June 14, 2020
"Which team does he play for"
— SACH IS LIFE (@_SACHisLIFE) June 14, 2020
Sachin Tendulkar to Kiron More when he saw Sushant Singh Rajput practicing in nets for the movie 'M S Dhoni: The Untold Story'.
Gone too soon. #OmShanti #sushantsinghrajpoot pic.twitter.com/0UN72ss2Te
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत अपने शुरूआती दिनों में क्रिकेट भी जमकर खेला करते थे. उन्होंने नेशनल स्तर तक क्रिकेट खेला लेकिन फिर बाद में परिवार के दवाब के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना पड़ा था. बता दें कि इंजीनियरिंग के दौरान ही सुशांत बॉलीवुड में जाने के बारे में सोचने लगे थे.
Gone too soon, Sushant pic.twitter.com/XY8P98v5BZ
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) June 14, 2020
यही कारण था कि दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही डांस क्लास में जाने लगे थे. इतना ही नहीं साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सुशांत सिंह राजपूत ने बतौर डांसर हिस्सा लिया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं