
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'MS Dhoni: द अनटोलड स्टोरी' में धोनी का किरदार निभाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. जैसे ही यह खबर सामने आई क्रिकेट फैन्स भी हैरान है. बता दें कि धोनी की बायोपिक 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' (M.S. Dhoni: The Untold Story) 2016 में फिल्मी पर्दे पर आई थी. फिल्म में सुशांत ने अपनी एक्टिंग से धोनी का किरदार निभाकर उसे अमर कर दिया था. सुशांत की एक्टिंग की वजह से फिल्म को खासा सफलता मिली थी. खबरों की मानें तो सुशांत ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है.
Plz tell me this is a fake news.. Cant believe Sushant Rajput is no more..Condolence to the familyVery sad #ripsushantsinghrajput pic.twitter.com/wjCK77aq3t
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 14, 2020
सुशांत के सुसाइड के बाद क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Patan) ने अपना रिेएक्शन देते हुए हैरानी जताई है. इरफान ने लिखा, खबर सुनकर मैं हैरान और परेशान हुं. सुशांत के परिवार वालों के साथ मेरी सहानुभूति है. बता दें कि फिल्म के दौरान धोनी (Dhoni) और सुशांत काफी अच्छे दोस्त भी बन चुके थे. सुशांत कई दफा धोनी के घर रांची में अकसर जाते हुए भी दिखाई देते थे.
I'm deeply shocked and saddened to hear about the suicide of #SushantSinghRajput my heart goes out for his family
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 14, 2020
Life is fragile and we don't know what one is going through. Be kind. #SushantSinghRajput Om Shanti pic.twitter.com/zJZGV96mmb
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 14, 2020
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना बिहार में हुआ था. उनकी आखिरी फिल्म Drive (ड्राइव) थी जो पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. बता दें कि उनकी 2019 में आई फिल्म छिछोरे सुसाइड के विषय पर आधारित थी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं