
MS Dhoni Statement on his Form in IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने के बावजूद पर्दे के पीछे से फैसले लेने की अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह सिर्फ अपनी भूमिका पर ध्यान दे रहे हैं और मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की चार विकेट से जीत के बाद धोनी ने बातचीत के दौरान बताया कि कैसे टी20 क्रिकेट में समय के साथ बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कहा, "अब बल्लेबाज जोखिम लेने के लिए तैयार हैं. वे मानते हैं कि सही क्रिकेटिंग शॉट्स के साथ भी बड़े स्ट्रोक खेले जा सकते हैं. चाहे वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ रिवर्स स्कूप हो, स्वीप हो या रिवर्स स्वीप."
धोनी ने खुद की बल्लेबाजी पर भी बात करते हुए कहा, "मैं भी इससे अलग नहीं हूं. मुझे भी खुद को ढालना होगा. जिस स्थान पर मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं, वहां मेरे लिए यही सबसे जरूरी है. आपको हमेशा अपडेट रहना होगा."
कैसे बदला है T20 क्रिकेट का स्वरूप?
धोनी ने यह भी बताया कि 2008 के मुकाबले आज का IPL काफी अलग है. "पहले पिचें ज्यादा टर्न लेती थीं, लेकिन अब भारतीय विकेट पहले से बेहतर हो गए हैं. ये बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल हैं."
गायकवाड़ को कप्तानी सौंपने पर धोनी का बयान
CSK को पांच बार IPL चैंपियन बनाने वाले धोनी ने 2024 सीजन से पहले रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह गायकवाड़ को सुझाव देते हैं, लेकिन फैसले लेने का पूरा अधिकार उनके पास है. धोनी ने कहा, "रुतुराज लंबे समय से हमारी टीम का हिस्सा हैं. उनका स्वभाव बहुत अच्छा है, वे शांत और धैर्यवान हैं. इसलिए उन्हें कप्तान बनाया गया. मैंने उनसे कहा था कि अगर मैं कोई सलाह देता हूं तो उसे मानना जरूरी नहीं है. बहुत से लोगों को लगा कि मैं पर्दे के पीछे से फैसले ले रहा था, लेकिन सच्चाई यह है कि 99% फैसले वही ले रहे थे."
विराट कोहली के साथ दोस्ती पर धोनी का बयान
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के रिश्ते को लेकर भी कई बातें होती रही हैं. इस पर धोनी ने कहा, "हमारा रिश्ता पहले एक कप्तान और युवा खिलाड़ी के बीच था, लेकिन समय के साथ हम अच्छे दोस्त बन गए. अब जब हम दोनों कप्तान नहीं हैं, तो हमें मैच से पहले बातचीत करने का ज्यादा मौका मिलता है."
भोजपुरी कमेंट्री पर धोनी का रिएक्शन
धोनी ने IPL में हो रही क्षेत्रीय कमेंट्री को लेकर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, "मैंने बहुत ज्यादा क्षेत्रीय कमेंट्री नहीं सुनी, लेकिन मुझे पता है कि भोजपुरी कमेंट्री में जबरदस्त जोश होता है. यह मुझे स्कूल के दिनों की रेडियो कमेंट्री की याद दिलाता है, जहां कमेंटेटर पूरे जोश के साथ खेल में डूब जाते थे. मुझे यह बहुत दिलचस्प लगता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं