विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2020

धोनी अहम खिलाड़ियों के साथ शिविर में हिस्सा लेने चेन्नई पहुंचे, सीएसके ने बनाए ये कड़े नियम

चेन्नई टीम से जुड़े ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी करीब एक महीने चलने वाले शिविर में हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों चेन्नई टीम के सुपरस्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शामिल नहीं हैं, जो जरूरी काम के कारण इस शिविर में भाग नहीं ले पाएंगे. और अब एमएस (MS Dhoni) के चाहने वालों को शिविर में उनके लंबे-लंबे शॉटों का फिर से दीदार होगा.

धोनी अहम खिलाड़ियों के साथ शिविर में हिस्सा लेने चेन्नई पहुंचे, सीएसके ने बनाए ये कड़े नियम
Ms Dhoni दोनों हवाई अड्डे पर आकर्षण का केंद्र रहे
नई दिल्ली:

करीब एक महीने बाद यूएई (UAE) में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की तैयारी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ शिविर में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई रवाना हो गए. एमएस (MS Dhoni) के साथ उनके सबसे खास समझे जाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina), दीपक चाहर (Deepak Chahar), पीयूष चावला (Piyush Chawla) के अलावा और भी कई खिलाड़ी उनके साथ रांची हवाई अड्डे से चेन्नई के लिए रवाना हुए. 16 भारतीय खिलाड़ियों में से धोनी सहित 13 या 14 खिलाड़ी शिविर को हिस्सा होंगे. ये खिलाड़ी कोविड-19 की जांच कराकर यहां पहुंच रहे है, ऐसे में उनका अगला परीक्षण 21 अगस्त को यूएई रवाना होने से 72 घंटे पहले होगा.''आईपीएल की तीन बार की चैम्पियन टीम ने धोनी और दूसरे खिलाड़ियों के चेन्नई पहुंचने की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया है.पिछले साल जुलाई में एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भारतीय टीम की हार के बाद से धोनी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है.

यहां पर चेन्नई टीम से जुड़े ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी करीब एक महीने चलने वाले शिविर में हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों चेन्नई टीम के सुपरस्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शामिल नहीं हैं, जो जरूरी काम के कारण इस शिविर में भाग नहीं ले पाएंगे. अब जबकि आईपीएल के लिए बहुत ही सख्त कोरोना प्रोटोकॉल लागू नियम लागू होने जा रहे हैं, तो चेन्नई मैनेजमेंट ने शिविर के लिए भी खिलाड़ियों के लिए बहुत ही सख्त नियम बनाए हैं. 

इन नियमों के तहत खिलाड़ियों को शहर में कहीं भी जाने की इजाजत नहीं है. सिवाय मैदानों को छोड़कर. इसके अलावा किसी भी विदेशी मूल के स्टॉफ या खिलाड़ी को ट्रेनिंग में शामिल नहीं किया जाएगा. वहीं चेन्नई मैनेजमेंट शिविर के दौरान ही खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट आयोजित करने पर भी विचार कर रहा है. बहरहाल, एमएस धोनी रांची और चेन्नई हवाई अड्ड़े पर आकर्षण का केंद्र साबित रहे. कड़ी सुरक्षा में धोनी को पहले रांची के और फिर बाद में चेन्नई के हवाई अड्डे से बाहर निकाला गया. उनकी सुरक्षा में लगे अधिकारी खुद कड़े प्रोटोकॉल नियमो फॉलो कर रहे थे. धोनी ने भी दोनों हवाई अड्डे से बाहर निकलने के दौरार दूर से ही गर्दन हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया. 


सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि जडेजा व्यक्तिगत कारणों से अभ्यास शिविर में भाग नहीं लेंगे और टीम की रवानगी से पहले टूर्नामेंट स्थल पर उनसे जुड़ेंगे. अधिकारी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों का यहां दो बार जांच होगा और अगर इस जांच में उनका नतीजा निगेटिव आया तभी उन्हें दुबई जाने की अनुमति होगी. फ्रेंचाइजी ने तमिलनाडु के आठ नेट गेंदबाजों को चुना है और वे भी टीम के साथ यूएई की यात्रा करेंगे. सीएसके ने इससे पहले 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए दो मार्च से अभ्यास शिविर लगाया था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे बीच में रद्द करना पड़ा. धोनी ने हालांकि उस शिविर में अभ्यास किया था जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक भी पहुंचे थे. कोविड-19 महामारी के कारण हालांकि इस बार स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: