विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2023

युजवेंद्र चहल ने किया कमाल, दिग्गज लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ कर IPL में मचाई खलबली

Most Wicket in IPL: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भले ही राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है. पंजाब के खिलाफ मैच में चहल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 50 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे.

युजवेंद्र चहल ने किया कमाल, दिग्गज लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ कर IPL में मचाई खलबली
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रचा इतिहास

Most Wicket in IPL: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भले ही राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है. पंजाब के खिलाफ मैच में चहल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 50 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे. ऐसा करते ही चहल ने लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga record in IPL) के रिकॉर्ड को तोड़ गिया. मलिंगा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज में से एक हैं. ऐसे में मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ना अपने-आप में एक बड़ी बात है. बता दें मलिंगा ने आईपीएल में कुल 170 विकेट अपने करियर में लिए थे. वही, अब चहल के नाम आईपीएल में 171 विकेट दर्ज हो गए हैं. यानि अब उनसे आगे सिर्फ डीजे ब्रावो हैं. ब्रावो ने आईपीएल में कुल 183 विकेट चटकाए हैं.  ये भी पढ़े- 

अश्विन की करिश्माई गेंद को झेल नहीं पाए क्रिकेट के 'सिकंदर', पिच पर ही गिर पड़े, ऐसे हो गए बोल्ड- Video

Dwayne Bravo (ड्वेन ब्रावो) ने 161 मैच में 183 विकेट लिए हैं. वहीं, चहल ने अबतक 133 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 171 आईपीएल विकेट लेने में सफलता पाई है. वहीं, मलिंगा ने आईपीएल करियर में कुल 122 मैच खेले थे और 170 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी पाई थी. इस क्रम में चौथे नंबर पर अमित मिश्रा हैं जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 166 विकेट लिए हैं. अश्विन की बात करें तो इस स्पिनर ने अपने आईपीएल करियर में कुल 159 विकेट लेने में सफल रहे हैं. 

वहीं, वहीं, चहल ने टी-20 क्रिकेट में भी 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले टी-20 क्रिकेट में भारत के इकलौते गेंदबाज हैं. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में भी चहल भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com