विज्ञापन

IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के 10 बल्लेबाज, जायसवाल ने रचा इतिहास

Yashasvi Jaiswal Century vs Australia, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में शानदार शुरूआत करके बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिये.

IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के 10 बल्लेबाज, जायसवाल ने रचा इतिहास
Yasasvi Jaiswal in Test cricket 100s

Most Test sixes in a calendar year: भारत के यशस्वी जायसवाल (Yasasvi Jaiswal) ने इतिहास रच दिया है. जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर जायसवाल ने मैक्कुलम का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि मैक्कुलम ने 33 छक्का एक साल में लगाने में सफल रहे थे. ऐसे में जानते हैं, टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्का लगाने टॉप 10 बल्लेबाज.

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्का लगाने (Full list: Most Test sixes in a calendar year)

खिलाड़ीदेश(6s)साल
यशस्वी जायसवालभारत 34*2014
ब्रेंडन मैकुलमन्यूजीलैंड332014
बेन स्टोक्सइंग्लैंड262022
एडम गिलक्रिस्टऑस्ट्रेलिया222005
वीरेंद्र सहवागभारत 222008
एंड्रयू फ्लिंटॉफइंग्लैंड212004
ऋषभ पंतभारत 212022
बेन स्टोक्सइंग्लैंड212016
मैथ्यू हेडनऑस्ट्रेलिया202001
मैथ्यू हेडनऑस्ट्रेलिया202003
मिस्बाह उल हकपाकिस्तान202015

 वहीं भारत के रोहित शर्मा ने साल 2019 में टेस्ट के दौरान कुल 20 छक्के लगाए थे. 

बता दें कि जायसवाल ने पहले टेस्ट में दूसरी पारी के दौरान 90 रन की नाबाद पारी अबतक खेली है, उम्मीद है कि जायसवाल शतक जमाने में सफल हो जाएंगे. वहीं, जायसवाल टेस्ट मैचों में एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा रन बानने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर वहीजायसवाल ने गावस्कर को पछाड़ दिया है. 

टेस्ट मैचों में एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा रन

634 - वीरेंद्र सहवाग, 2008

598 - मोहिंदर अमरनाथ, 1983

548* - यशस्वी जायसवाल, 2024

545 - सुनील गावस्कर, 1971

545 - राहुल द्रविड़, 2001

वहीं, मैच की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में शानदार शुरूआत करके बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिये. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में 90 और राहुल 153 गेंद में 62 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर आउट करके 46 रन की बढत ले ली थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: