
Most controversial umpiring decision: कभी-कभी अंपायर से ऐसी गलती हो जाती है जिसे देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. ऐसा ही कुछ काउंटी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दौरान हुआ है. दरअसल, एसेक्स और समरसेट के मैच के दौरान समरसेट के बैटर क्रेग ओवरटन (Craig Overton) को गलत तरीके से आउट करार दे दिया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. समरसेट की पहली पारी के दौरान ओवरटन का कैच शॉर्ट लेग पर लपक लिया गया, हुआ ये कि स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद को ओवरटन ने लेग साइड की ओर खेलने की कोशिश की, ऐसे में गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर निक ब्राउन के पास गई.
बता दें कि जब बैटर ने शॉट खेला था तो गेंद शॉर्ट लेग फील्डर के पैर पर लगने से पहले पहले धरती से टकरा गई थी, जिसके बाद गेंद पैर पर लगती है और ऊपर उठ जाती है. और तब जाकर निक ब्राउन कैच को लपक लेते हैं. इसके बाद खिलाड़ी और फील्डर कैच की अपील करते हैं. खिलाड़ियों की अपील करने के कुछ देर बाद अंपायर डेविड मिल्न्स बल्लेबाज को आउट करार दे देते हैं. जिससे बल्लेबाज ओवरटन हैरान हो जाते हैं. यकीन ही नहीं होता है कि उन्हें इस तरह से आउट दिया जा सकता है. पवेलियन जाते समय ओवरटन काफी गुस्से में दिखाई देते हैं.
दरअसल, समरसेट ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है और स्लो मोशन में देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि गेंद पहले जमीन से टकराती है फिर पैर पर लगकर ऊपर जाती है. ऐसे में अब फैन्स भी अंपायर के इस फैसले पर हैरानी जता रहे हैं.
WICKET: Craig Overton has been given out caught.............#ESSvSOM #WeAreSomerset pic.twitter.com/7hg2NavJQl
— Somerset Cricket 🏏 (@SomersetCCC) June 12, 2023
मैच की बात करें तो एसेक्स ने पहली पारी में 462 रन बनाए थे तो वहीं समरसेट की टीम अपनी पहली पारी में केवल 167 रन बनाकर आउट हो गई थी. इसके अलावा एसेक्स ने अपनी दूसरी पारी में 170/7 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* "रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे के बाद क्या बने रहेंगे टेस्ट टीम के कप्तान? सामने आई ये अपडेट
* ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं