
Mohit Sharma Five Wicket Hall Celebration: मुंबई बनाम गुजरात के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के क्वालीफ़ायर 2 मुकाबले में गुजरात ने मुंबई इंडियंस (MI vs GT) को 62 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला लेना मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को भारी पर गया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने शुबमन गिल (Shubman Gill Century vs MI) के धमाकेदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 233 रन का लक्ष्य मुंबई इंडियंस के सामने रखा. इसके जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. इनमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Wicket) ने 38 गेंदों पर 61 और तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 43 रन बनाए.
What a win for Gujarat Titans! Brilliant performances from Shubman Gill & Mohit Sharma. Tilak Varma & Surya were exceptional as well. CSK vs GT in finals! 🔥#MIvsGT
— UrMiL07™ (@urmilpatel30) May 26, 2023
pic.twitter.com/8OHzOXk1CC
The dismissal that turned things back in Gujarat Titans' favour 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
Mohit Sharma now has three wickets as his side inch closer to victory 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI pic.twitter.com/vkEHXqZkV3
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के पांच विकेट (Mohit Sharma Five Wicket Hall vs MI) के दम पर गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को यहां दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को 62 रन से करारी शिकस्त देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार दूसरे खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.
First time i see Hardik respect senior player
— HoneyBae (@Honeybae5555) May 27, 2023
Thats good to see
Btw Mohit Sharma what a great comeback #GTvsMI #MohitSharma #HardikPandya pic.twitter.com/a0pPsx5KY3
मोहित शर्मा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2.2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिए. उनके अलावा राशिद खान और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट हासिल किए.
मोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा-
"मैं थोड़ा भाग्यशाली था कि इतनी जल्दी पांच विकेट हासिल कर लिया। गेंद अच्छी तरह से स्किड हो रही थी, लेकिन जिस तरह से स्काई और तिलक बल्लेबाजी कर रहे थे, हमारी एक मीटिंग हुई जिसमें हमने चर्चा की कि हमें सूर्या के खिलाफ ज्यादा कोशिश नहीं करनी चाहिए, इससे उसके लिए चीजें आसान हो जाती हैं. हमें लगा कि अगर वे आउट नहीं हुए तो खेल खत्म हो सकता है. मैंने फैसला किया था कि अगर मैं स्काई के खिलाफ गेंदबाजी कर रहा हूं तो मैं ज्यादा प्रयोग नहीं करूंगा. "
इसलिए विचार था कि लेंथ गेंदें फेंकी जाएं. यहां तक कि अगर हमें छह छक्के भी लग जाते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि हमें लगा कि उसके लिए अपने शॉट खेलने के लिए सबसे मुश्किल लेंथ है. उस समय मैच खत्म नहीं हुआ था, लेकिन उस विकेट (सूर्या का विकेट) का मतलब था कि हम खेल में थे. उस विकेट को लेने से बड़ी राहत मिली. मुझे लगा कि हम उस आखिरी विकेट के बाद ही फाइनल की कल्पना कर सकते हैं, हम यहां जीटी में पहले भी निराशाजनक परिस्थितियों से मैच जीते और हारे हैं, इसलिए यह खत्म होने तक कभी खत्म नहीं होता.
--- ये भी पढ़ें ---
* Rohit Sharma ने गिनाई GT के खिलाफ हार की बड़ी वजह, "मैं आज फैसले में..."
* Shubman Gill की शतकीय पारी पर Anand Mahindra का ट्वीट वायरल, "वो थार जो हमने..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं