
रविवार को खत्म हुए Asia Cup 2023 फाइनल मुकाबले में एक तरह भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की सुनामी चल रही थी, तो दूसरी तरफ प्रेमदासा स्टेडियम में जमा हुए घरेलू टीम के समर्थकों के चेहरे देखने लायक था. खासकर सिराज का फेंका पारी का चौथे ओवर में नजारा देखने वाला था. एक के बाद एक श्रीलंका के बल्लेबाज आयाराम-गयाराम हो रहे थे, तो दूसरी तरफ दर्शकों के मुंह के खुले के खुले रह जा रहे थे कि आखिर यह हो क्या रहा है. इससे पहले वे कुछ समझ पाते कि दूसरा बल्लेबाज आउट हो गया..दूसरे को समझ पाते, तो तीसरा और चौथा बल्लेबाज पवेलियन लौट गया. और इस दौरान घरेलू समर्थकों की ऐसी-ऐसी भाव-भंगिमाएं देखने को मिलीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. सिराज (Mohammed Siraj) ने इस मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पैल डालते हुए 21 रन देकर छह विकेट चटकाए. बता दें कि सिराज भारतीय इतिहास में केवल चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में छह विकेट चटकाए. उनसे पहले अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह और स्टुअर्ट बिन्नी ने छह विकेट चटकाए हैं. लेकिन इन गेंदबाजों से अलग सिराज के प्रदर्शन में जो बात उन्हें अलग कतार में खड़ी कर गई, वह सिराज का एक ओवर में चार विके चटकाना, जो वास्तव में पहले नहीं हुआ था.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) September 17, 2023
बहरहाल, हम बात कर रहे हैं मुर्झा गए चेहरों की, जिन्हें देखकर भारतीयों को भी अच्छा नहीं लग रहा था. लेकिन जब ये तस्वीरें आईं, तो भला इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल होने से कौन रौक सकता है. मीम के जरिए मजे लेने वालों की भी कमी नहीं है
— Chatur (Not an Idiot) (@mpbsvs) September 17, 2023
यह देखें मीम के जरिए मजे लेने वालों की भी कमी नहीं है
— Chatur (Not an Idiot) (@mpbsvs) September 17, 2023
गुत्थी भी आ गई
Sri Lankans to Siraj -#AsiaCupFinals #INDvSL pic.twitter.com/QT8yJLmsWz
— TauTumhare (@TauTumhare) September 17, 2023
कुछ याद आया...जोर डालिए जहन पर
Nagins pic.twitter.com/ILfCZO0xgl
— MrTruffle (@MrTruffleTabby) September 17, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं