
Mohammed Siraj record : आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुजरात टाइंट्स (RCB vs GT, IPL 2025) ने 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लेने में सफल रहे. उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि इस मैच में अपनी गेंदबाजी से कमाल करने वाले सिराज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब आईपीएल (IPL) के इतिहास में सिराज चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर सिराज ने जहीर खान (Mohammed Siraj vs Zaheer Khan record in IPL) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

जहीर खान ने अपने आईपीएल करियर में चिन्नास्वामी स्टेडियम में 25 पारी में कुल 28 विकेट लिए थे. अब सिराज उनसे आगे निकल गए हैं. सिराज के नाम चिन्नास्वामी में कुल 29 विकेट दर्ज हो गए हैं. यानी अब सिराज ने जहीर खान के इस खास रिकॉर्ड को तोड़कर खलबली मचा दी है.
चिन्नास्वामी में किसी तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज़्यादा आईपीएल विकेट (Most IPL wickets by a fast bowler at Chinnaswamy)
29* – मोहम्मद सिराज (22 पारी)
28 – ज़हीर खान (25 पारी)
27 – विनय कुमार (24 पारी)
25 – श्रीनाथ अरविंद (19 पारी)
25 – उमेश यादव (22 पारी)
आरसीबी के खिलाफ सिराज ने फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल और लियाम लिविंग्स्टोन को आउट कर आरसीबी की बल्लेबाजी क्रम के होश उड़ा कर रख दिए. इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए थे, जिसके बाद गुजरात ने दो विकेट खोकर 17.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात की ओर से साईं सुदर्शन ने 36 गेदं पर 49 रन बनाए तो वहीं, जोस बटलर ने कमाल करते हुए 39 गेंद पर नबाद 73 रन की पारी खेली और गुजरात को शानदार जीत दिला दी.
इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है तो वहीं. आरसीबी को हारने से झटका लगा है. बेंगलुरु की टीम अब आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं