
Mohammed Siraj Vs Phil Salt: आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच मैच के दौरान एक बार फिर मैदान पर गर्मा गर्मी देखने को मिली थी, जब मोहम्मद सिराज और फिल साल्ट के बीच बीच बहसबाजी हो गई थी. यही नहीं जब दोनों के बहस को कंट्रोल करने के लिए डेविड वॉर्नर बीच में आए थे तो सिराज ने उनके भी फटकार लगा दी थी. सिराज के बर्ताव को लेकर फैन्स निराश थे, सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी कर रहे थे. लेकिन मैच खत्म होने के बाद सिराज ने फिल साल्ट को गले से लगाकर मैदान पर जो भी मतभेद हुए उसे खत्म कर दिया.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे फैन्स अब पसंद कर रहे हैं लेकिन मजे भी लेने में पीछे नहीं हट रहे हैं. फैन्स दिल्ली कैपिटल्स द्वारा शेयर किए गए तस्वीर पर कमेंट कर रहे और साथ ही लिख रहे हैं कि, सिराज ने गले से इसलिए लगाया क्योंकि उन्हें जुर्माने का डर था.
बता दें कि पिछले दिनों गंभीर-कोहली और नवीन उल हक के बीच कहासुनी हुई थी जिसके बाद तीनों खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने जु्र्माना ठोक दिया था. अब सिराज और फिल साल्ट के बीच लड़ाई को देखकर शक था कि बीसीसीआई इन्हें भी जुर्माना ठोकेगा, लेकिन सिराज ने आखिर में गले लगाकर खेल भावना का परिचय देखकर मुद्दे को खत्म कर दिया.
Moment of the day! 🤗 pic.twitter.com/LkCR0dvtUk
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 6, 2023
don't think he would've hugged him if he would had gotten him out...salt humbled him😅
— Rohit (@RohitLondhe13) May 7, 2023
Jaldi se hug kar leta hun, nahin toh Puri match fees kaat dengey !
— Dhumketu (@dhumketu101) May 7, 2023
Siraj learned his lesson ⭐💪
— Dev (@DevAtCricket) May 7, 2023
आखिर क्यों हुई थी बहस
यह घटना पांचवें ओवर में हुई. सिराज की पहली दो गेंद पर सॉल्ट ने छक्का जमा दिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर चौका, अब सिराज के चेहरे पर टेंशन के भाव नजर आने लगे थे. ऐसे में चौथी गेंद गेंदबाज ने बाउंसर फेंकी, जिसे खेलने से सॉल्ट चूक गए. जिसके बाद गेंदबाज बल्लेबाज के पास जाकर उनसे कुछ कहते हुए नजर आए. जिसपर बल्लेबाज सिर्फ मुस्कुराकर जवाब देते नजर आए. वहीं, बहस को बढ़ता देख वॉर्नर बीच-बचाव के लिए आए लेकिन सिराज ने वॉर्नर के एक न सुनी और उनसे भी उलझ गए, तब अंपायर और आरसीबी के कप्तान बीच में आए और मामले को शांत किया.
--- ये भी पढ़ें ---
* "मुझ पर लगा जुर्माना उचित नहीं', रिपोर्ट के अनुसार विराट ने झड़प की जानकारी बीसीसीआई को दी
* DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं