विज्ञापन

कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज, दिखाया 'मियां मैजिक' शो, ऐसा यॉर्कर देखकर वसीम अकरम-ब्रेट ली भी नहीं कर पाएंगे यकीन

Mohammed Siraj 'Miyan Magic' Show During GT's intra-squad Match: RCB के लिए खेलते हुए सिराज चार बार प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत सके.

कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज, दिखाया 'मियां मैजिक' शो, ऐसा यॉर्कर देखकर वसीम अकरम-ब्रेट ली भी नहीं कर पाएंगे यकीन
Mohammed Siraj Bowling in GT's intra squad Match

Mohammed Siraj 'Miyan Magic' Show During GT's intra-squad Match: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के आगाज से पहले गुजरात टाइटंस (GT) के इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में सिराज ने अपनी तेज और सटीक यॉर्कर गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "15 सेकंड का शुद्ध मियां मैजिक" और इस वीडियो में सिराज की जबरदस्त गेंदबाजी की झलक देखने को मिली.  

RCB छोड़कर GT से जुड़े सिराज  

इस सीजन में सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की रेड और गोल्ड जर्सी में नजर नहीं आएंगे. सात साल तक RCB का हिस्सा रहने के बाद, वह अब गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़े हैं. सिराज ने अपने IPL करियर की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 2017 में की थी, जहां उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट चटकाए थे. इसके बाद RCB ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा, और उन्होंने टीम के लिए 87 मैचों में 83 विकेट झटके. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21 का रहा.  

RCB के लिए भी किया था दमदार प्रदर्शन

RCB के लिए खेलते हुए सिराज चार बार प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत सके. 2023 का सीजन उनके लिए सबसे शानदार रहा, जहां उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट झटके और इकॉनमी रेट 7.50 रहा. हालांकि, 2024 के सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट ही ले सके. RCB ने पिछले सीजन में जबरदस्त वापसी की थी. टीम ने शुरुआती 8 में से सिर्फ 1 मैच जीता, लेकिन इसके बाद लगातार 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई. हालांकि, एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हारकर बाहर हो गई.  

क्या GT के लिए गेम चेंजर साबित होंगे सिराज?  

सिराज का आखिरी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच जनवरी में रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में 4 विकेट लिए. हालांकि, उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात टाइटंस के लिए सिराज का अनुभव और शानदार गेंदबाजी कितना फायदेमंद साबित होती है और क्या वह इस सीजन में टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: