विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2023

Mohammed Siraj का बेजोड़ धमाका, तोड़ दिया वकार यूनुस का 33 साल पुराना रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट भी चौंका

Mohammed Siraj vs Waqar Younis: इस ऐतिहासिक जीत के दौरान कई शानदार रिकॉर्ड्स बने जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.  खासकर सिराज ने जो कमाल किया है उसने हर किसी को हैरान कर दिया  है. 

Mohammed Siraj का  बेजोड़ धमाका, तोड़ दिया वकार यूनुस का 33 साल पुराना रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट भी चौंका
Mohammed Siraj ने तोड़ा वकार यूनुस का रिकॉर्ड

Mohammed Siraj vs Waqar Younis: भारत और श्रीलंका (IND vs SL Asia Cup Final) के बीच रविवार को यहां खेले गए एशिया कप फाइनल में कई नए रिकॉर्ड बने,  भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर एशिया कप में आठवां खिताब जीता. मोहम्मद सिराज के छह विकेट के दम पर श्रीलंका की टीम केवल 50 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने केवल 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया. सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बात दें कि भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत की ओर से सिराज ने 6 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. सिराज के अलावा हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले तो वहीं जसप्रीत बुमराह 1 विकेट लेने में सफल रहे. इस ऐतिहासिक जीत के दौरान कई शानदार रिकॉर्ड्स बने जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.  खासकर सिराज ने जो कमाल किया है उसने हर किसी को हैरान कर दिया  है. 

सिराज ने तोड़ा वकार यूनुस का रिकॉर्ड
बता दें कि सिराज ने पाकिस्तान के वकार यूनुस (Mohammed Siraj vs Waqar Younis) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सिराज श्रीलंका के खिलाफ वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वकार यूनुस के नाम था. वकार यूनुस ने साल 1990 में शारजाह में खेले गए वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 26 रन देकर 6 विकेट लिए थे. वहीं, इस मैच में सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लेने का कमाल किया था. 

यह भी पढ़ें:

W 0 W W 4 W: मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, वनडे में रचा इतिहास

""इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

इसके अलावा मैच में कई रिकॉर्ड और भी बने हैं. 

- श्रीलंका का स्कोर पांचवा विकेट गिरने पर 12 रन था जो इस मुकाम पर उसका भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर था. इसी स्कोर पर उसने अपना छठा विकेट गंवाया जो आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देश का वनडे में इस मुकाम पर न्यूनतम स्कोर है. 

- सिराज ने इस मैच में वनडे में 50 विकेट पूरे किए. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 1002 गेंदे ली.  इस प्रारूप में वह सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, यह रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस (847 गेंद) के नाम पर है. 

- श्रीलंका ने 50 रन बनाए जो उसका वनडे में भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर है.  किसी वनडे फाइनल में भी यह सबसे कम स्कोर है.

- यह एशिया कप वनडे के इतिहास में केवल दूसरा मौका है जबकि सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए.  वर्तमान एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था. यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था .

- सिराज का प्रदर्शन किसी वनडे फाइनल में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह वनडे फाइनल में भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अनिल कुंबले ने 1993 में हीरो का फाइनल में 12 रन देकर छह विकेट लिए थे.

- सिराज वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. वह आशीष नेहरा के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लिए.

- भारत पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने वनडे फाइनल में दो अवसरों पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. उसने 1998 में शारजाह में जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराया था.

- भारत ने 263 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की जो इस मामले में उसकी सबसे बड़ी जीत है। वनडे फाइनल में यह गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत भी है. (इनपुट भाषा) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: