मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां का डांस वीडियो वायरल, लोग बोले- माफी मांग लो शमी से...देखें Video

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान खुलासा किया था कि जब उनकी वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) ने उनपर मैच फिक्सिंग और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था तो वो टूट गए थे

मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां का डांस वीडियो वायरल, लोग बोले- माफी मांग लो शमी से...देखें Video

शमी की वाइफ हसीन जहां का डांस वीडियो वायरल

खास बातें

  • शमी की वाइफ हसीन जहां का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • फैन्स ने कहा, माफी मांगकर जाओ शमी के पास
  • जहां ने साल 2018 में शमी पर लगाया था मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान खुलासा किया था कि जब उनकी वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) ने उनपर मैच फिक्सिंग और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था तो वो टूट गए थे और इस माहौल में उन्होंने 3 दफा आत्मदाह करने की भी कोशिश की थी. बता दें कि साल 2018 में हसीन जहां (Hasin Jahan) ने क्रिकेटर पति शमी पर किसी गैर महिला के साथ संबंध में रहने की बात कही थी और फेसबुक पर कुछ ऐसे स्क्रीन शॉट शेयर किए जिसमें शमी के किसी महिला के साथ कुछ नाजायज बातें कर रहे हैं. हालांकि शमी ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था. अब इस समय शमी अपनी वाइफ से अलग रहे हैं. एक तरफ जहां मोहम्मद शमी पुरानी बातों को भुलाकर नए सिरे से आगे बढ़कर एक बेहतरीन तेज गेंदबाज बन गए हैं तो वही दूसरी ओर हसीन जहां (Hasin Jahan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव हैं. हसीन जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कांटा लगा गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

#hasinjahanfam #hasinjahan

A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on

oifhsmfo

इस इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. वहीं, शमी के फैन्स उन्हें वापस माफी मांगकर उनके पास जाने को कह रहे हैं तो वहीं फैन्स उन्हें यह सलाद देते हुए भी कमेंट कर रहे हैं कि आपकी और शमी के बीच मतभेद के कारण बेटी का भविष्य खराब हो रहा है. गौरतलब है कि हसीन के आरोप को बाद शमी काफी टूट गए थे. लेकिन जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला वो काबिलेतारीफ है. शमी अपनी बेटी से काफी प्यार करते हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

जब यह विवाद आया था तो शमी ने काफी कोशिश की थी कि उनकी बेटी पर इसका असर ना पड़े. शमी ने रोहित शर्मा के साथ लाइव बातचीत में कहा है कि उस मुश्किल भरे समय में परिवार वालों ने उनका साथ दिया, यही कारण है कि वो अब उस  मानसिक स्थिती से बाहर आ गए हैं और एक स्वस्थ जीवन जी रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.