
भारतीय पेसर शनिवार को 32 साल के हो गए. इस मौके पर टीम इंडिया के पूर्व और वर्तमान उनके साथियों ने इस पेसर को भविष्य के लिए शुभकानाएं दीं. जन्मदिन के मौके पर शमी (Mohammed Shami BirthDay) सोशल मीडिया पर भी खासे ट्रेंड करते रहे. वहीं एक वर्ग ने ऐसे भी सवाल किए कि ऐसे समय में जब आवेश खान ज्यादा प्रभावी नहीं दिख रहे, तो बड़े मंच पर अर्शदीप को भी खासे अनुभव की जरूरत है, तो मोहम्मद शमी को व्हाइट-बॉल टीम इंडिया से दूर क्यों रखा जा रहा है. इसमें दो राय नहीं कि शमी के लिए ऐसे सवाल करने वाले प्रशंसकों की बातों में दम है. वजह यह है कि शमी ने विश्व कप में दो ऐसे बड़े कारनामे किए हैं, जो किसी भी देश के बिरले ही बॉलरों को नसीब होते हैं.
SPECIAL STORY पढ़ें:
Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ एक और मेगा मुकाबले से पहले टीम रोहित पर मंडरा रहे ये 5 बड़े सवाल
T20 World Cup 2022: रवींद्र जडेजा हुए टी20 विश्व कप से भी बाहर, घुटने की चोट बहुत गंभीर और...Report
विश्व कप में हैट्रिक बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय
मोहम्मद शमी विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक बनाने दो भारतीय गेंदों में शामिल हैं. एक हैट्रिक वर्तमान चीफ सेलेक्टर और पूर्व पेसर चेतन शर्मा ने साल 1987 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनायी थी, तो शमी ने यही कारनामा साल 2019 में खेले गए फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ किया. इस मुकाबले में शमी ने 9.5 ओवरों में 40 रन देकर चार विकेट लिए थे.
I'd be very surprised if Md. Shami isn't on the flight to Australia
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 31, 2022
विश्व कप में सबसे ज्यादा "तिकड़ी"
अगर फिफ्टी फिफ्टी और टी20 विश्व कप दोनों को मिला लिया जाए, तो शमी ऐसे भारतीय बॉलर हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा किसी मैच में तीन विकेट लेने का कारनामा किया है. इस मामले में मदद लाल, आर. अश्विन, और अनिल कुंबले पांच-पांच विकेट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं, तो जहीर खान 8 बार तीन विकेट चटकार दूसरे नंबर हैं, लेकिन इस मामले में शमी टॉप पर हैं. शमी ने इस कारनामा नौ बार अंजाम दिया है. ऐसे में सेलेक्टरों को टी20 विश्व कप टीम का चयन करने से पहले कुछ देर रुककर सोचना होगा कि अनुभव के क्या मायने हैं.
यह भी पढ़ें:
"शहनवाज दहानी हुए मेगा मुकाबले से बाहर, तो हसन अली पर आयी फनी मीम्स की बाढ़
भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पूर्व PAK पेसर ने अपनी टीम से किया ये खास 'डिमांड', Tweet हुआ वायरल
VIDEO: हमारे बाकी रुचिकर Videos देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं