
Mohammed Shami Most Wicket in IPL List: आईपीएल 2023 के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली. मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. 3 विकेट लेकर शमी ने आईपीएल में एक खास कमाल कर दिया है. आईपीएल में शमी ने भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल, जहीर खान ने अपने आईपीएल करियर में 102 विकेट हासिल किए थे. अब शमी ने उन्हें आईपीएल में पछाड़ दिया है.
मोहम्मद शमी के नाम अब आईपीएल में कुल 104 विकेट हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले शमी के नाम 101 विकेट दर्ज थे. जैसे ही शमी ने पृथ्वी शॉ को आउट किया वैसे ही उन्होंने आईपीएल में जहीर की बराबरी कर ली थी. इसके बाद भारतीय गेंदबाज ने मिचेल मार्श को बोल्ड किया वैसे ही उन्होंने जहीर खान को आईपीएल में पछाड़ दिया.
आईपीएल में जहीर ने अपने करियर में 100 मैच में 102 विकेट लिए थे. अब शमी ने आईपीएल में 104 विकेट 95 मैच में ही चटका लिया है. शमी आईपीएल 2023 में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. अबतक 2 मैच खेलकर शमी ने 5 विकेट चटका लिए हैं. सीएसके के खिलाफ पहले मैच में मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए थे.
वहीं, मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 162 रन बनाए थे जिसके बाद गुजरात ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने शानदार 62 रन की पारी खेली.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं