विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2023

IND vs AUS: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर कैसे बरपाया कहर? मोहम्मद शमी ने बताया

Mohammed Shami IND vs AUS 1st ODI: आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पांच विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शीर्ष तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी के बाद ‘रिकवरी’ की प्रक्रिया को अहम बताया.

IND vs AUS: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर कैसे बरपाया कहर? मोहम्मद शमी ने बताया
पहले वनडे में कैसे किया कमाल, शमी ने बताया

Mohammed Shami IND vs AUS 1st ODI: आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पांच विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शीर्ष तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी के बाद ‘रिकवरी' की प्रक्रिया को अहम बताया. इस दायें हाथ के तेज गेंदबाज ने शुक्रवार को पहले वनडे में छह ओवर में दो मेडन से 17 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे भारत ने 35.4 ओवर में आस्ट्रेलिया को 188 रन पर समेट दिया और फिर यह लक्ष्य 39.5 ओवर में हासिल कर लिया. बीसीसीआई (BCCI) डॉट टीवी पर पोस्ट किये गये वीडियो में उन्होंने साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ बातचीत में कहा, ‘‘योजना बहुत ही सरल थी. हमने टीम बैठकों में बात की थी कि हम अच्छी शुरूआत करेंगे, सही क्षेत्र में गेंदबाजी करेंगे , अपनी लाइन एवं लेंथ पर अडिग रहेंगे.'

उन्होंने कहा, ‘गर्मी भी एक मुद्दा थी. जब हमने पहला स्पैल डाला तो बहुत गर्मी थी लेकिन बाद में जब हवा चलनी शुरु हुई इसमें थोड़ा सुधार हुआ'. अहमदबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में गेंदबाजी के बाद उबरने के लिये वह पहले वनडे के लिये आयोजित ट्रेनिंग सत्र में भी अभ्यास नहीं कर सके थे और सीधे मैच में खेलने उतरे. इस पर शमी ने कहा, ‘‘अहमदाबाद में 40 ओवर के बाद मुझे ‘रिकवरी' (थकान से उबरने) के लिये एक से दो दिन की जरूरत थी. मैंने ‘रिकवरी' की और मैच में खेलने उतरा.'

उन्होंने कहा, ‘‘टीम प्रबंधन ने स्वीकार किया कि मुझे ‘रिकवरी' की जरूरत थी. हमने इतने सारे मैच खेले हैं और हमें अपने कौशल और काबिलियत का पता है. इसलिये महत्वपूर्ण था कि हम ‘रिकवर' अच्छे से करेंगे और बेहतर ‘परफोर्म' कर पायेंगे.''

सिराज ने भी 29 रन देकर तीन विकेट झटके थे और वह भी भारत की जीत में महत्वपूर्ण रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘जब मुझे नयी गेंद मिलती है तो मैं इनस्विंग डालने की कोशिश करता हूं. बायें हाथ का बल्लेबाज सामने होता है तो मैं इनस्विंग गेंदबाजी की कोशिश करता हूं. मैं पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा विकेट झटकने की कोशिश करता हूं. मुझे एक विकेट मिल गया.''

सिराज ने कहा, ‘‘जब मैं ‘फाइन लेग' में गया, तब आप गेंदबाजी कर रहे थे. मैं सोच रहा था कि क्या हो रहा है. मैं सोच रहा था कि क्या अंपायर ने आपको नयी गेंद दी है या क्या हुआ? '' उन्होंने कहा, ‘‘फिर मैं गेंदबाजी के लिये आया, गेंद अच्छी तरह ‘मूव' कर रही थी. इसलिये मैंने एक ही क्षेत्र में निरंतर गेंदबाजी की कोशिश की. मुझे आपसे भी ‘टिप्स' मिले और हमने वानखेड़े में गेंदबाजी का लुत्फ उठाया.' भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे में रविवार को विशाखापत्तनम में खेला जायेगा.

--- ये भी पढ़ें ---

* जब बीच मैदान में 'नाटू नाटू' गाने के स्टेप्स पर जमकर थिरके हरभजन और सुरेश रैना, 
* 'EPIC !! ICC Rankings: अश्विन ने एक बार फिर पलट दी बाजी, ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शिखर पर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: