
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक वी़डियो बनाकर फैन्स का दिल जीत रहे हैं. कभी वो अपने परिवार के साथ वीडियो बनाकर सभी का मनोरंजन कर रहे हैं तो कभी इंस्टाग्राम लाइव में साथी खिलाड़ियों के साथ बात करके खाली समय का अच्छे से उपयोग कर रहे हैं. इसी बीच चहल ने अपने साथी और सीनियर क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से इंस्टाग्राम पर लाइव बात की. बातचीत के दौरान दोनों ने कोई मुद्दे पर अपनी राय दी. दोनों ने लाइव चैट के दौरान मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर लॉकडाउन के बीच जमा हुए हजारों मजदूर को लेकर भी बात की. चहल ने सरकार से अपील की और कहा कि उन मजदूरों की मदद जरूर की जानी चाहिए.
चहल के इस बात का समर्थन शमी ने भी किया. इसके अलावा शमी ने कोरोनावायर से लॉकडाउन के दौरान उनके साथ घटित हुए एक घटना का भी जिक्र किया. शमी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण जब मजदूर लोग पैदल ही अपने घर जाने लगे थे तो एक शख्स उनके फॉर्महाउस के दरवाजे पर आकर बेहोश हो गया था. शमी ने कहा कि फिर हमने उस शख्स को खाना खिलाया और और उसकी मदद की. शमी ने कहा कि वो शख्स बिहार जाने के लिए पैदल ही निकल पड़ा था. चैट सेशन में शमी ने खुलासा किया कि वो इस मुश्किल वक्त में गरीबों को चावल राशन के तौर पर दे रहे हैं.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 11,439 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 1,306 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं