विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2023

0 W 0, 0, 0, W, 0, 0, 0, 0 0 W, 0, 0, 0,' क्या गजब की बॉलिंग है, मोहम्मद शमी की खतरनाक 15 गेंद ने मचाया बवाल

Mohammed Shami: पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ने कमाल किया और 3 विकेट लेने में सफल रहे, शमी के अलावा सिराज ने भी 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

0 W 0, 0, 0, W, 0, 0, 0, 0 0 W, 0, 0, 0,' क्या गजब की बॉलिंग है, मोहम्मद शमी की खतरनाक 15 गेंद ने मचाया बवाल
Mohammed Shami ने बरपाया कहर

Mohammed Shami: पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ने कमाल किया और 3 विकेट लेने में सफल रहे, शमी के अलावा सिराज ने भी 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इस मैच में शमी ने अपनी गेंदबाजी के दौरान कुछ ऐसा कमाल किया जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. शमी ने अपनी गेंदबाजी स्पैल के दौरान आखिरी 14 गेंद ऐसी फेंकी जिसपर बल्लेबाज कोई रन नहीं बना पाया और साथ ही शमी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजीसे 3 विकेट भी निकाले, शमी के इस कमाल ने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. 

शमी का कहर
28वें ओवर में - 0 2 6 0 W 0- 8 रन 1 विकेट
30वें ओवर में - 0 0 W 0 0 0- 0 रन 1 विकेट 
32वें ओवर में -0 0 W 0 0 0 - 0 रन, 1 विकेट 

यानि यहां आखिरी के 15 गेंद पर शमी ने 0 रन दिए और कुल 3 विकेट लेकर हंगामा मचा दिया. शमी की ऐसी खतरनाक गेंदबाजी ने फैन्स का भी दिल जीत लिया है. 

भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की पारी को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया. भारत की ओर की मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श से सबसे ज्यादा 81 रन बनाये.

--- ये भी पढ़ें ---

* जब बीच मैदान में 'नाटू नाटू' गाने के स्टेप्स पर जमकर थिरके हरभजन और सुरेश रैना, Legends League Cricket 2023
* 'EPIC !! ICC Rankings: अश्विन ने एक बार फिर पलट दी बाजी, ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शिखर पर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: