
Mohammed Azharuddin on Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट की अपवाहों को विराम लगाते हुए कहा है कि वो कहीं नहीं गए हैं, रोहित ने कहा कि, उनका फॉर्म खराब था, इसलिए उन्होंने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया था. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 31 रन ही बना सके थे, जिसके बाद ये कयास लगने लगे थे कि क्या रोहित का टेस्ट करियर खत्म हो जाएगा. वहीं, रोहित ने फिर खुद से इंटरव्यू दिया और उन सभी बातों को खारिज कर दिया. इसके अलावा रोहित के सिडनी टेस्ट न खेलने पर भी खूब बहस हुई और इस फैसले को कई दिग्गजों ने गलत बताया.
Let's respect Rohit Sharma's judgment and leave the speculation aside, he has always put the team and the country above himself.
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) January 4, 2025
Whether he plays on or decides to step away is his decision alone—he knows best about his game and performance. @ImRo45 #RohitSharma #AUSvIND
भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से करारी हार मिली है. इस हार पर कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. पांचवें और अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट में भारत पर 6 विकेट से जीत हासिल करने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने जून में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली.
इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को संभावित अंकों के 63.73 अंक प्रतिशत पर पहुंचा दिया, जिससे भारत (संभावित अंकों का 50.00 प्रतिशत) चक्र के अपने अंतिम टेस्ट मैच में स्थान पाने से वंचित हो गया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा, "शायद ही कभी कोई प्रतिष्ठित सीरीज उम्मीदों पर खरी उतरती है; बीजीटी एक अपवाद है जो हर बार उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन करती है। यह पूरी तरह से इस बात के कारण है कि खिलाड़ियों के लिए यह ट्रॉफी कितनी मायने रखती है और वे इसे जीतना कितना चाहते हैं। इसका नतीजा क्रिकेट के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. बधाई हो ऑस्ट्रेलिया, विजेता बनने के हकदार हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं