
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ (पूर्व नाम यूसुफ योहाना) आज 44 वर्ष के हो गए. मध्य क्रम के बल्लेबाज यूसफ ने पाकिस्तान के लिए 90 टेस्ट, 288 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 24 शतकों के साथ 7530 रन (औसत 52.29 ) बनाए. वनडे में उन्होंने 15 शतकों के साथ 9720 रन ( औसत 41.71) रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में यूसुफ के नाम पर 50 रन दर्ज हैं. 44 साल के यूसुफ को इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूनुस और जावेद मियांदाद की ही तरह पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किया जाता था. तकनीकी रूप से पाकिस्तान के बेहद मजबूत खिलाड़ियों में से एक यूसुफ के नाम पर एक कैलेंडर ईयर में 1788 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. किसी कैलेंडर ईयर में यूसुफ से ज्यादा रन अभी तक कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है. इस मामले में विव रिचर्ड्स, ग्रीम स्मिथ, माइकल क्लार्क, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे नामी बल्लेबाज भी यूसुफ से पीछे हैं.
His 1,788 Test runs in 2006 were the most ever by a batsman in a calendar year. With 17,134 international runs, only Inzamam-ul-Haq and Younis Khan have scored more for Pakistan.
— ICC (@ICC) August 27, 2018
Happy birthday @yousaf1788! 🇵🇰 pic.twitter.com/46oxI6LQLe
वर्ष 2006 में यूसुफ बल्लेबाजी में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे. उन्होंने इस वर्ष 11 टेस्ट में 9 शतकों और तीन अर्धशतकों की मदद से 1788 रन (औसत 99.33) बनाए. किसी कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विव रिचर्ड्स दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने वर्ष 1976 में 90 के औसत से 1710 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 2008 में 12 टेस्ट में 72 के औसत से 1656 और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने 2012 में 11 टेस्ट में 1595 रन बनाए थे. भारत के सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर इस सूची में क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं. सचिन ने 2010 में 14 टेस्ट में 78 के आसपास के औसत से 1562 रन बनाए थे जबकि सनी ने वर्ष 1978 में 18 टेस्ट में 59 के आसपास के औसत से 1555 रन बनाए थे.
यूसुफ का जन्म 27 अगस्त 1974 को पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुआ था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आगाज यूसुफ योहाना के नाम से वर्ष 1998 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया. ईसाई खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान के लिए पदार्पण करने वाले यूसूफ ने बाद में इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया और उन्हें मोहम्मद यूसुफ का नाम मिला. उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट वर्ष 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान में खेला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं