
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपने गांव में समय बिता रहे हैं. लॉकडाउन (LockDown) के दौरान शमी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. शमी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शमी अपनी बैटिंग का टैलेंट दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को फैन्स काफी पंसद भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी वीडियो को देखकर अपना रिएक्शन दिया और पूछा कि आखिर में गेंदबाजी कौन कर रहा है. इसपर शमी ने कहा कि उनका छोटा भाई मोहम्मद कैफ. इसके अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने भी शमी की बल्लेबाजी टैलेंट को देखकर कमेंट किया और लिखा, शमी पाजी ये कौन सी लाइन में आ गए आप. शमी ने वीडियो शेयर कर फैन्स से इंडोर क्रिकेट के नियम को बताने का आग्रह किया है.
Bowling??
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 29, 2020

आपको बता दें कि इस वीडियो में शमी बेहद ही शानदार ढ़ंग से रक्षात्मक शॉट भी खेल रहे हैं. खासकर फॉरवर्ड डिफेंस और ऑन साइड में फ्लिक करने का जो टैलेंट शमी ने दिखाया है उसे देखकर फैन्स भी हैरान है. फैन्स लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. इंटरनेशनल लेवल पर बल्लेबाजी में शमी ने कुछ खास कमाल तो नहीं किया है लेकिन तेजी से रन बनाकर कभी-कभी फैन्स का दिल जीतने में जरूर सफल रहे हैं.
अबतक टेस्ट में शमी ने 497 रन तो वहीं वनडे में 147 रन बना पाने में सफल रहे हैं. इस समय शमी गांव में रहकर ही अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं. गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण सभी खिलाड़ी अपने घरों में कैद है. खबरों की मानें तो लॉकडाउन के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने बैंगलोर जा सकते हैं.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं