
ENG vs IND 2nd ODI: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपनी बेहतरीन गेंद पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को बोल्ड कर कमाल कर दिया. बटलर केवल 4 रन ही बना सके. शमी ने ऐसा कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शमी वनडे में बटलर को सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अबतक शमी ने 5 बार बटलर को आउट करने का कमाल कर दिखाया है. बटलर के अलावा जेम्स फॉकनर ने 4 बार वनडे में बटलर को आउट करने में कामयाबी पाई है. इसके बाद नंबर आता है. साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा का, रबाडा ने वनडे में बटलर को 3 बार आउट करने में सफलता पाई है.
Mohammad Shami loves bowling to Jos Buttler. pic.twitter.com/VopDPWYyO4
— Ishika Pandey (@Ishika_Pandey45) July 14, 2022
बता दें कि दूसरे वनडे में बटलर को शमी ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लिश कप्तान को फंसाया और अपनी फुललेंथ गेंद पर बोल्ड कर आउट करने में कामयाबी पाई. दरअसल बटलर फ्लिक शॉट खेलकर रन बनाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो न पाया और बोल्ड हो गए.
मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की वापसी हुई है. चोट के कारण कोहली पहला मैच नहीं खेल पाए थे. वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था. शमी ने पहले वनडे में 3 विकेट लेने में सफल रहे थे. इसके अलावा शमी वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बनने का कमाल कर दिखाया था.
* विराट कोहली हुए टीम इंडिया से ड्रॉप, West Indies Series के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान
* “विराट कोहली में वो टैलेंट नहीं, जो रोहित शर्मा में है”, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज का अनोखा बयान
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं