
क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. वहीं, कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसका टूटना नामूमकिन है. ऐसा ही एक गेंदबाज है पाकिस्तान के मोहम्मद सामी (Mohammad Sami) जिसके नाम टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिकेट के इतिहास में सामी अकेले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है. वैसे जिस टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया है वो इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बल्कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में किया है.
Mohammad Sami becomes first bowler in history of Cricket to take Test, ODI and T20 (Domestic) Hat-trick.
— Ali (@El_Nino125) February 17, 2012
पहली बार सामी ने हैट्रिक वनडे क्रिकेट में लेने का कमाल किया. साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में सामी ने हैट्रिक विकेट चटकाए. इस मैच में सामी के शिकार रिडले जैकब्स, कोरी कोलीमोर और कैमरन कॉफ़ी जैसे बल्लेबाज बने थे. इसके बाद सामी ने इसी साल यानि 2002 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में हैट्रिक विकेट लेने में सफल रहे. सामी ने टेस्ट मैच में चरिता बौद्ध, नुवान जोइसा और मुथैया मुरलीधरन को आउट कर अपनी टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट पूरी की.
He claimed 227 international wickets and also took a hat-trick in both Tests and ODIs.
— ICC (@ICC) February 24, 2018
Happy Birthday to Pakistan speedster Mohammad Sami! pic.twitter.com/iIB5vnvqS8
इसके बाद साल 2012 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सामी ने टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. सामी ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैच में ढाका ग्लेडिएटर्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट चटकाने का कारनामा कर दिखाया. इस मैच में सामी ने डैरेन स्टीवंस, आफताब अहमद और नावेद-उल-हसन को लगातार 3 गेंद पर आउट कर टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया.
भले ही टी-20 इंटरनेशनल में मोहम्मद सामी (Mohammad Sami ) ने हैट्रिक विकेट नहीं लिए लेकिन तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज जरूर बने. वैसे टेस्ट और वनडे में 2 दफा हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा पाकिस्तान के ही गेंदबाज वसीम अकरम के नाम है. अकरम अबतक टेस्ट और वनडे में दो दफा हैट्रिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. मोहम्मद सामी ने अपने करियर में कुल 227 इंटरनेशनल विकेट लेने में सफल रहे. सeमी ने 36 टेस्ट में 85 विकेट, 87 वनडे में 121 विकेट और 13 टी-20 इंटरनेशनल में 21 विकेट लेने में सफल रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं