
PAK vs NZ: पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के जीत में मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने शानदार बल्लेबाजी की और 89 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) के साथ-साथ मोहम्मद हफीज ने शानदार 41 रन बनाए. इसके अलावा इफ्तिखार अहमद 7 गेंद पर 14 रन बनाए हैं. वहीं. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 173 रन बनाए जिसमें न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कोनवे ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. इस हार के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही.
NZ vs PAK 3rd T20I: सूरज की चकाचौंध रोशनी के कारण रोका गया मैच, फैन्स ने बना डाले ऐसे जोक्स और मीम्स
मोहम्मद रिज़वान ने बनाया रिकॉर्ड
पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रिजवान टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में रन चेस करते हुए पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के सरफराज अहमद की बराबरी कर ली है. सरफराज ने भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 89 रन की पारी खेली थी. इससे पहले टिम सेफ़र्ट ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टिम सेफ़र्ट ने नाबाद 84 रन की पारी खेली थी.
89 by Mohammad Rizwan today is the Highest Individual Score by a Pakistani WK in T20Is, level with Sarfraz Ahmed who scored 89* against Scotland.#NZvPAK
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) December 22, 2020
न्यूजीलैंड की टीम टी-20 सीरीज जीतने में सफल हो गई है. इससे पहले दोनों टी-20 मैचों में जीत कीवी टीम की हुई थी. पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट और 9 विकेट से हराया था. आखिरी टी-20 में केन विलियमसन की वापसी हुई लेकिन केवल 1 रन बनाकर आउट हुए.
पाकिस्तान और न्यूजालैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी को खेला जाने वाला है. पहले टेस्ट मैच से बाबार आजम चोट की वजह से बाहर हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं